वाराणसी (www.arya-tv.com) माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जनपद में चयनित 490 शिक्षकों की सूची डीआइओएस कार्यालय को भेज दी है। इनमें करीब 55 प्रवक्ता और 435 एलटी शिक्षक शामिल हैं। ऐसे में करीब एक दशक से शिक्षकों की कमी की समस्या से जूझ रहे अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में अब जल्द ही शिक्षकों की तैनाती की उम्मीद जग गई है। ऐसे में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ाने की समस्या अब जल्द दूर होगी।
प्रबंधकों से शिक्षकों की नियुक्ति का अधिकार छीन लेने और आयोग द्वारा विगत कई साल से नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया बाधित होने के कारण अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों का पद रिक्त रहा। जनपद में 106 अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी करीब 500 शिक्षकाें के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे थे।
आय के अन्य स्त्रोत न होने के कारण प्रबंधतंत्र मानदेय पर भी शिक्षक रखकर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पा रहे थे। जिसके चलते शिक्षण कार्य पूरी तरह से प्रभावित रहा। सबसे अधिक समय गणित, विज्ञान, अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ाने की समस्या रही। सत्ता परिवर्तन के बाद माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड सक्रिय हुआ और सरकार की पहल पर नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आई। और आयोग ने चयन प्रक्रिया पूरी करते हुए परिणाम भी जारी कर दिया।
ऐसे में अब शिक्षकों की कमी दूर होने से पठन-पाठन पटरी पर चलने की संभावना जताई जा रही है। डीआइओएस डा. विनोद कुमार राय ने बताया कि आयोग से चयनित शिक्षकों पैनल मिल चुका है। चयनित शिक्षकों को उनके पते पर जल्द ही नियुक्ति पत्र भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद चयनित शिक्षक संबंधित विद्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करेंगे।
उन्होंने नए शिक्षकों से कहा कि विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने में कोई दिक्कत हो इसके लिए प्रबंधकाें को भी निर्देश दिए गए हैं। उधर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) आयोग की पहल का स्वागत किया है। साथ ही संघ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी चेतनारायण सिंह ने डीआइओएस से जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र जारी करने का अनुरोध किया है।