100 साल में सिर्फ 13 बार आता है सूर्य के चेहरे पर ये तिल

International

दुनियाभर में एक खास खगोलीय घटना देखने को मिली, जब सूर्य के सामने से बुध ग्रह गुजरा। इस अद्भुत घटना के दौरान बुध ग्रह सूर्य पर किसी तिल के समान दिखाई दिया।
इस खगोलीय घटना की सबसे खास बात यह है कि ये करीब 100 साल में केवल 13 बार ही घटित होती है। इस बार यह घटना बीते सोमवार को स्थानीय समयानुसार 11.35 बजे (जीएमटी) शुरू हुई।
यह खगोलीय घटना करीब साढ़े पांच घंटे तक चली। अब अगली बार यह घटना साल 2032 में देखने को मिल सकेगी।
विशेषज्ञों के मुताबिक, वैसे तो बुध ग्रह हमेशा सूर्य का चक्कर लगाता है, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है, जब बुध ग्रह, धरती और सूर्य के बीच आकर अपने पथ से गुजरता है।
जब ऐसा होता है तो बुध ग्रह इस दौरान सूर्य के चेहरे पर एक छोटे से तिल के समान दिखाई देता है। बता दें कि बुध का व्यास सूर्य के व्यास की तुलना में सिर्फ 0.5 फीसदी है।