100 नंबर पर नहीं अब 112 पर आयेगी पुलिस

Lucknow

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 100 नंबर सेवा को 112 करने का फैसला लिया है। यानी की अब 100 नंबर की जगह 112 नंबर डालय करने पर पुलिस आएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली में भी पुलिस हेल्पलाइन नंबर बदला गया है, इसी प्रकार उत्तर प्रदेश पुलिस भी लोगों की मदद के लिए अपना हेल्पलाइन नंबर बदलने जा रही है।

कब से होगा 112 नंबर लागू
नए नंबर का शुभांरभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 अक्टूबर को करेंगे। दुनिया के कई देशों की तर्ज पर यूपी पुलिस ने अपना इमरजेंसी कॉलिंग नंबर 112 रखा है। क्योंकि 112 इंटरनेशल हेल्पलाइन नंबर है।

फिर 100 नंबर ज्यादा प्रचलित हो गया है इसलिए अभी इसे बंद नहीं किया जाएगा।

दिल्लीवासियों को पुलिस की मदद के लिए अब 100 की जगह 112 नंबर डायल करना पड़ता है। इस नंबर पर डायल करने वाले जरूरतमंदों के लिए एम्बुलेंस, फायर और पुलिस जैसी तमाम आपातकालीन सुविधाएं एक साथ उपलब्ध मिलती हैं। आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली की शुरुआत के साथ ही सितंबर से नए नंबर को लागू कर दिया गया है। अच्छी बात यह है कि लोगों की सुविधा के लिए नई प्रणाली के तहत 112 नंबर से डायल नंबर 100 पुलिस 101 ;दमकल और 108 स्वास्थ्य सेवाओं को एक साथ जोड़ दिया गया है।