कानपुर में गंगा में दो युवक डूबे: गोताखोर और स्टीमर तलाश में जुटी

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के गंगा में बाढ़ की चपेट में आने से दो युवक डूब गए। जबकि आठ दोस्त दोनों को डूबता देखकर गंगा से बाहर भाग खड़े हुए। जानकारी मिलते ही ग्वालटोली थाने की पुलिस और जल पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात तक गंगा में डूबने वाले दोनों युवकों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।

गंगा में बाढ़ और तेज बहाव के चलते युवकों का पता नहीं चला

एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि विनायकपुर रावतपुर निवासी 10 दोस्त गुरुवार शाम को ग्वालटोली थाना क्षेत्र के श्मशान घाट टेनरी वीआईपी रोड परमट के पास गंगा नहाने गए थे।

इसमें राणा प्रताप नगर रावतपुर निवासी अनुराग तिवारी, शिवपुरी छपेड़ा पुलिया निवासी पुष्कर सिंह, अपूर्व मिश्रा, इंद्रपुरी शारदा नगर निवासी आयुष तिवारी, गीता नगर निवासी आशीष उर्फ लकी, तुलसी नगर काकादेव निवासी उमेश गुप्ता, गीता नगर निवासी सूरज, पंचवटी विनायपुर निवासी विक्की, नन्हे और जीत गंगा में नहाने गए थे।

नहाने के दौरान गंगा के तेज बहाव और चपेट में आने से सूरज और विक्की डूब गए। जबकि अन्य को गोताखोरों और वहां मौजूद अन्य लोगों ने बचा लिया। जबकि कुछ दोस्त खुद ही गंगा से बाहर भाग खड़े हुए। दो लोगों के डूबने की सूचना पर ग्वालटोली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। रात तक गोताखोर और स्टीमर की मदद से जल पुलिस तलाश में जुटी रही, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।

MLA नीलिमा कटियार के आने पर जल पुलिस पहुंची: दोनों युवकों के डूबने के बाद ग्वालटोली थाने की पुलिस लोकल गोताखोरों की मदद से दोनों लापता युवकों की तलाश में जुटी थी। विधायक ने पुलिस कमिश्नर से बात की और पीएसी और जल पुलिस का स्टीमर बुलवाने की मांग रखी। इसके बाद फौरन जल पुलिस पहुंची। अब सुबह से पीएसी के जवान भी दोनों की तलाश करेंगे।

एसीपी कर्नलगंज ने बताया कि 16 से 18 साल के दस दोस्त गंगा नहाने पहुंचे थे। बाढ़ और तेज बहाव की चपेट में आने से दो दोस्त डूब गए। जबकि अन्य को गोताखोरों ने बचा लिया। दोनों की तलाश में गोताखोर और जल पुलिस को लगाया गया है।