सलमान खान ने ‘अंतिम’ के एडिशनल सीन्स की शूटिंग खत्म की

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.vom) एक्टर सलमान खान लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रूथ’ को लेकर चर्चा में हैं। अब खबर आ रही है कि सलमान ने ‘अंतिम’ के एडिशनल सीन्स की शूटिंग खत्म कर ली है। इस सीन के लिए सलमान पिछले तीन दिन से मुंबई में शूट कर रहे थे। इस थ्रिलर फिल्म में सलमान के अलावा आयुष शर्मा भी लीड रोल में हैं। फिल्म को दशहरा के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। सूत्र ने बताया, “पोस्ट-प्रोडक्शन में फिल्म देखने के बाद, सलमान खान ने महसूस किया कि फिल्म में उनके कुछ और दृश्यों को जोड़ने की आवश्यकता है। साथ ही, अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, तो उन्होंने महसूस किया कि उनके प्रशंसकों को संतुष्ट करने के लिए उनकी भूमिका को थोड़ा बढ़ाना महत्वपूर्ण था, जो उनके लिए प्रमुख रूप से सिनेमाघरों में आएंगे।” सूत्रों के मुताबिक, इन एडिशनल सीन्स की शूटिंग सलमान ने मुंबई की लोकेशंस के अलावा पुलिस स्टेशन में भी की है। इन सीन्स के जरिए सलमान ने फिल्म की टोटल अवधि में 5-10 मिनट बढ़ाए हैं। यह फिल्म महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी है।

पॉपुलर डायरेक्टर रेवती की फिल्म ‘द लास्ट हुर्रे’ में लीड रोल में नजर आएंगी काजोल
एक्ट्रेस काजोल आखिरी बार फिल्म ‘त्रिभंगा’ में नजर आई थीं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। अब काजोल को लेकर खबर आ रह है कि वे जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए वह साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस और डायरेक्टर रेवती के साथ काम करने जा रही हैं। रेवती और काजोल दोनों ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम के लिए मशहूर हैं और अब ये दो असाधारण प्रतिभाएं फिल्म ‘द लास्ट हुर्रे’ के लिए साथ आ रही हैं, जो एक बेहद प्रेरणादाई कहानी है। फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। कहानी सुजाता नाम की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का मुस्कराते हुए सामना किया। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी। इस फिल्म को सूरज सिंह और श्रद्धा अग्रवाल मिलकर बना रही हैं। ब्लाइव प्रोडक्शंस और टेक 23 स्टूडियो प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की कहानी समीर अरोड़ा ने लिखी है।