होप बोले- IPL नीलामी पर नहीं, कोहली-रोहित को पछाड़ने पर हैं मेरी नजरें

Game

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप को यकीन है कि भारत के खिलाफ बुधवार को दूसरे वनडे के दौरान उनके कुछ साथी खिलाड़ियों की नजरें गुरुवार को होने वाली आईपीएल नीलामी पर लगी होंगी, लेकिन उनका लक्ष्य 2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली और रोहित शर्मा को पछाड़ना है. पहले मैच में शतक जमाने वाले होप से जब पूछा गया कि क्या आईपीएल नीलामी उनके दिमाग में है, उन्होंने ना में जवाब दिया.

होप ने कहा,‘मुझे यकीन है कि कुछ खिलाड़ियों का ध्यान इस पर होगा, लेकिन मेरे लिए यह गौण है. हम यहां भारत के खिलाफ सीरीज खेलने आए हैं और वही प्राथमिकता है.’ होप इस साल वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में विराट कोहली (1292) और रोहित शर्मा (1268) के बाद तीसरे स्थान पर हैं. होप के नाम 1225 रन हैं.

होप ने कहा ,‘एक बल्लेबाज के तौर पर आप अधिकतम योगदान देना चाहते हैं और अगर इससे टीम जीतती है तो अधिक संतोष होता है. उम्मीद है कि हम उनके शीर्षक्रम के विकेट जल्दी लेंगे और खुद बड़ा स्कोर बना सकेंगे.’ चेन्नई में पहले मैच के दौरान उनका ध्यान एक भी बार आईपीएल फ्रेंचाइजी को प्रभावित करने पर नहीं था.

होप ने कहा,‘ मैं टीम की जरूरत के मुताबिक खेल रहा था. हमें 288 रनों का लक्ष्य हासिल करना था और यह सामूहिक प्रयास से ही संभव था, मेरा काम टिककर खेलना था.’ शिमरॉन हेटमायेर जैसे आक्रामक बल्लेबाज के सामने कोई भी बेनूर हो सकता है, लेकिन होप को पता था कि दोनों को विपरीत अंदाज में खेलना होगा.
होप ने कहा,‘दूसरे छोर पर किसी को इतनी सहजता से खेलते देखकर असहज होना स्वाभाविक है, लेकिन मैं खुद को याद दिलाता रहा कि विरोधी गेंदबाजों को हावी होने नहीं देना है. एक छोर पर कोई आक्रामक खेल रहा है, तो दूसरे को एक सिरा संभालकर रखना है.’