हैदराबाद गैंगरेप के बाद तेजी से डाउनलोड हो रहा है ये एप, लड़कियां अभी करें

Technology

हैदराबाद में पशु चिकित्सक से दुष्कर्म और जघन्य हत्या के बाद से एक एप को 1.3 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है। इस एप का नाम सुरक्षा (SURAKSHA-Bengaluru City Police) है जिसे बंगूलूरू पुलिस ने लॉन्च किया है। इस एप को आप भी गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। सुरक्षा एप की साइज 5.8 एमबी है।
बंगूलूरू पुलिस के डिप्टी कमिश्नर कुलदीप जैन ने बताया कि गैंगरेप के बाद इस एप को काफी तेजी से डाउनलोड किया गया है। पुलिस का दावा है कि सुरक्षा एप पर महज सात सेकेंड में रिस्पॉन्स दिया जाता है। इसके लिए शहर के सभी पुलिस स्टेशनों में दो पेट्रोलिंग व्हीकल तैनात किए गए हैं, जो एप पर आए इमरजेंसी कॉल पर तुरंत कार्यवाही करेंगे।
कोई भी कर सकता है सुरक्षा एप का इस्तेमाल
‘सुरक्षा’ एप को महिला, पुरुष या कोई भी इस्तेमाल कर सकता है और इमरजेंसी में मदद मांग सकता है। इस एप के फीचर्स की बात करें तो इस एप में आपको अपने नाम और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा। इसके बाद ओटीपी वेरिफाई करना होगा। इसके बाद आपको इमरजेंसी नंबर पर सेव करना होगा ताकि मुसीबत में आपके परिवारवालों से संपर्क किया जा सके।
इमरजेंसी में SOS रेड बटन दबाना होगा, वहीं कैंसिल करने के लिए SOS का ग्रीन बटन दबाना होगा। इस एप के जरिए आप पुलिस को 10 सेकेंड तक का वीडियो भी भेज सकते हैं। वहीं इमरजेंसी बटन एक्टिव करने के लिए फोन के पावर बटन को लगातार 5 बार दबाना होगा। इस एप में रियल टाइम जीपीएस ट्रैकर भी है जिसकी मदद से पुलिस आपको रियल टाइम में ट्रैक कर सकती है।