बॉलीवुड में इंटीमेट सीन और चुंबन का दौर शुरू करने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। मल्लिका ने साल 2003 में आई फिल्म ‘ख्वाहिश’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में मल्लिका ने 17 किसिंग सीन दिए थे। मल्लिका शेरावत के जन्मदिन पर आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कई राज बताने जा रहे हैं । सबसे पहले उनका असली नाम मल्लिका नहीं बल्कि रीमा लांबा है। फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर मल्लिका रख लिया था
एक समय था जब मल्लिका को बॉलीवुड की सेक्स सिंबल कहा जाता था। मल्लिका ने अपने करियर की शुरुआत भले ही फिल्म ‘ख्वाहिश’ से की हो लेकिन उन्हें पहचान फिल्म ‘मर्डर’ से मिली। फिल्म में मल्लिका के हीरो इमरान हाशमी थे। मल्लिका ने लव स्टोरी के अलावा कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया। ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स, ‘आपका सुरूर’ और ‘डबल धमाल’ उनकी हिट कॉमेडी फिल्में थीं।
हॉलीवुड की बात करें तो मल्लिका ने ‘हिस्स्स्स’ और ‘पॉलिटिक्स ऑफ लव’ में काम किया। हिसार के एक छोटे से गांव में जन्मीं मल्लिका ने पहले बॉलीवुड और फिर हॉलीवुड तक का सफर तय किया। लेकिन फिल्मों में आने से पहले भी मल्लिका की जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ था जिसका जिक्र वो किसी से नहीं करना चाहतीं।
पढ़ाई पूरी करने के बाद मल्लिका एक एयर होस्टेस के तौर पर काम करने लगीं। यहीं उनकी मुलाकात पायलट करण सिंह गिल से हुई। काम के दौरान ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और फिर शादी कर ली। लेकिन मल्लिका के ऊंचे ख्वाब के आगे ये शादी टिक ना पाई। करण और मल्लिका की शादी करीब एक साल तक चली। इसके बाद मल्लिका ने करण से तलाक ले लिया।
फिल्मों में काम करने के लिए मल्लिका हरियाणा छोड़कर मुंबई आ गईं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्लिका का एक बेटा भी है। कुछ समय पहले उनकी शादी की तस्वीरें भी सामने आई थीं लेकिन मल्लिका ने कभी अपनी शादी की बात नहीं स्वीकारी। जब मल्लिका ने बॉलीवुड में आने का फैसला किया तो उनकी फैमिली काफी नाराज हुई। लेकिन अब मल्लिका के घर वालों ने उन्हें स्वीकार कर लिया है।
फिल्मों में आने से पहले मल्लिका ने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ कुछ ऐड फिल्में भी की हैं। मल्लिका की फिल्म ‘मर्डर’ एक बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके लिए उन्हें जी सिने अवॉर्ड की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। फिलहाल मल्लिका लंबे अर्से से बॉलीवुड से दूर हैं। खबरों की मानें तो वो एक फ्रेंच बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं।
मल्लिका के बॉयफ्रेंड का नाम साइरिल ऑक्जेनफेंस है। साइरिल पेरिस के एक बिजनेस टाइकून हैं। मल्लिका और साइरिल की पहली मुलाकात पेरिस में ही हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साइरिल काफी रोमांटिक हैं। वैलेंटाइन डे पर साइरिल ने मल्लिका को एक लग्जरी कार गिफ्ट की थी। खबर है कि मल्लिका ने साइरिल से पेरिस में ही शादी कर ली है लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं है।
कुछ समय पहले ये भी खबर आई थी कि मल्लिका शेरावत और साइरिल एक बच्चा प्लान कर रहे हैं। तब भी मल्लिका ने इस पर कोई बयान नहीं दिया था। फिलहाल मल्लिका का भारत लौटने का कोई इरादा नहीं है। बता दें कि मल्लिका आखिरी बार फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में मल्लिका ने नसरुद्दीन शाह, ओमपुरी और अनुपम खेर जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया था।
