हिफाजत के लिए सनी लियोनी को वैनिटी वैन में बंद करना पड़ा

Uncategorized

(www.arya-tv.com)विक्रम भट्ट की मानें तो उनकी वेब सीरीज ‘अनामिका’ के सेट पर तब हालात बदतर हो गए थे, जब फाइटर्स एसोसिएशन से जुड़े कुछ लोगों ने आकर हंगामा कर दिया था। भट्ट के मुताबिक, ये लोग एक्शन डायरेक्टर-स्टंट कोऑर्डिनेटर अब्बास अली मुगल का बकाया तुरंत चुकाने की मांग कर रहे थे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सबसे पहले वेब सीरीज की लीड एक्ट्रेस सनी लियोनी की सुरक्षा पर ध्यान दिया।

सनी लियोनी को वैनिटी वैन में बंद कर बचाया

विक्रम ने एक इंटरव्यू में बताया, “मैं हैरान था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना चाहिए। लेकिन जाहिरतौर पर मेरा पहला रिएक्शन यह था कि सनी लियोनी की सुरक्षा कैसे की जाए। तुरंत ही मैंने उन्हें उनकी वैनिटी वैन में बंद कर दिया। मुझे उस चेक का स्नैपशॉट भेजने के लिए मजबूर किया गया, जो मुझे अब्बास को देना था। बाद में उनकी टीम से कोई मुर्तजा नाम का शख्स आकर चेक ले गया। तब तक सूरज भी ढल चुका था। इस तरह मैं अपनी प्लानिंग के मुताबिक सीन शूट नहीं कर सका।”

अब्बास अली मुगल पर भड़के विक्रम भट्ट

फाइटर्स एसोसिएशन से जुड़े लोगों का कहना था कि विक्रम भट्ट को अली के करीब 38 लाख रुपए देने थे, जो वे दे नहीं रहे थे। जब उन्हें 13-14 लाख रुपए का चेक मिल गया तो वे सेट से चले गए। इधर, अब्बास का दावा है कि फाइटर्स एसोसिएशन उनके मामले को डील कर रहा है। वहीं, विक्रम कहते हैं, “वे क्या बात कर रहे हैं? क्या सुलझाना है? अगर मैं अब्बास के दो कॉल नहीं उठाया पाया तो क्या वह कई अन्य रास्तों से मुझ तक नहीं पहुंच सकता था? और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मुझे उसे जो रकम देनी थी, वह 38 लाख रुपए नहीं थी। उसने मेरे साथ किसी तरह का एग्रीमेंट नहीं किया था।”

विक्रम भट्ट ने अब्बास को भेजा लीगल नोटिस

विक्रम ने शूटिंग रोके जाने को लेकर अब्बास को लीगल नोटिस भेजा है और हर्जाने की मांग की है। वहीं, फाइटर्स एसोसिएशन/ मूवी स्टंट आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के जनरल जनरल सेक्रेटरी एजाज गुलाब ने जबरन वसूली के आरोपों से इनकार किया है।

पहले ही शूट होनी थी वेब सीरीज ‘अनामिका’

बात वेब सीरीज ‘अनामिका’ की करें तो यह 10 एपिसोड की सीरीज है, जिसमें सोनाली सहगल की भी अहम भूमिका है। इसकी शूटिंग पहले ही होने वाली थी। लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते ऐसा नहीं हो पाया। सीरीज एमएक्स प्लेयर पर रिलीज की जाएगी।