हिचकी की पीछे की वजह जानकर वैज्ञानिक भी हैं दंग

हिचकी की पीछे की वजह जानकर वैज्ञानिक भी हैं दंग

Health /Sanitation

कभी-कभी अचानक बैठे हुए, खाना खाते हुए, पानी पीते हुए हिचकी आ जाती है। बचपन से आप यही सुनते आ रहे होंगे कि ‘कोई याद कर रहा होगा’ तभी हिचकी आई। हिचकी आखिर क्यों आती है? बता दें कि वैज्ञानिक भी इस बात को लेकर चकित हैं।

ज्यादातर हिचकी हल्की होती है जो कुछ मिनट ही रहती है। लेकिन कई बार हिचकी, किसी गंभीर बीमारी का भी संकेत देती है। खासकर तब जब हिचकी बंद होने का नाम ही ना ले और यह कई दिनों, महीनों तक आती रहे। हिचकी की वजह से खाना खाने में दिक्कत होती है, नींद में रुकावट आती है। हर साल अमेरिका में 4 हजार लोगों को हिचकी की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। गिनिस वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में चार्ल्स ऑस्बर्न का नाम सबसे लंबी हिचकी आने के लिए दर्ज है। चार्ल्स ने 68 साल तक लगातार हिचकी ली थी।

विशेषज्ञों के अनुसार हिचकी आने के उतने ही कारण हैं जितने इसे रोकने के नुस्खे। इसमें कोई शक नहीं कि हिचकी हर किसी को आती है और कभी भी आ सकती है लेकिन क्यों आती है इसका सटीक कारण पता नहीं चल पाया है। वैज्ञानिकों की मानें तो हिचकी हमारे शरीर में मौजूद डायफ्राम के सिकुड़ने से आती है। डायफ्राम एक मांसपेशी है (जो चेस्ट कैविटी को ऐब्डॉमिनल कैविटी से अलग करती है)।