हार का कारण पार्टी नेताओं का बड़बोलापन: अमित शाह

## Agra Zone Bareilly Zone Gorakhpur Zone Kanpur Zone Lucknow Meerut Zone National Prayagraj Zone UP Varanasi Zone

नई दिल्ली। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार का कारण पार्टी नेताओं का बड़बोलेपन था। इसी वजह से हम चुनाव हारे हैं।

गौतम गंभीर ने कहा कि हम हारे हैं लेकिन हार नहीं मानी है। हम 5 साल तक अब संघर्ष करेंगे।

वहीं आप नेता संजय सिंह ने कहा कि खुद अमित शाह ने कहा था कि ऐसा बटन दबाओ की करंट शाहीन बाग में लगे।