बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा नताशा स्टेनकोविक इन दिनों भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ सगाई करने की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी सगाई का खुलासा नए साल के खास मौके पर हार्दिक पांड्या के साथ सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीर साझा करके किया। सगाई का खुलासा होने के बाद हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक को बॉलीवुड सहित क्रिकेट जगत की हस्तियों ने बधाई दी। नताशा स्टेनकोविक की सगाई का पता चलने के बाद अब उनके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अली गोनी ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ से बात की। इस दौरान उन्होंने नताशा स्टेनकोविक की सगाई पर खुशी जाहिर की। अली गोनी ने कहा है कि वह नताशा स्टेनकोविक की सगाई के बारे में जानकार काफी उत्साहित और खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं नताशा के लिए बहुत खुश हूं। मैं इन दोनों (हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक) को काफी पसंद करता हूं। ये दोनों साथ में काफी प्यारे लगते हैं। मैं बहुत उत्साहित हूं कि ये जल्द शादी करने वाले हैं।’
इसके अलावा अली गोनी ने बताया कि वह नताशा स्टेनकोविक की सगाई की खबर सुनकर हैरान रह गए थे। उन्होंने ये बात पता थी कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन सगाई की खबर ने उन्होंने हैरान कर दिया था। गौरतलब है कि नताशा स्टेनकोविक और अली गोनी ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था, लेकिन इन दोनों का साल 2015 में ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद नताशा स्टेनकोविक और अली गोनी की जोड़ी रियलिटी डांस शो नच बलिए के सीजन नौ में नजर आई थी।
नताशा स्टेनकोविक के पूर्व ब्वॉयफ्रेंड से पहले हार्दिक पांड्या की पूर्व गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने हार्दिक और नताशा को उनकी सगाई की बधाई दी। उर्वशी ने अपने सोशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की तस्वीर के साथ एक स्टोरी पोस्ट की। इस स्टोरी के साथ उर्वशी ने लिखा है, ‘हार्दिक पांड्या, आपको सगाई पर ढेर सारी बधाइयां। आपका यह रिश्ता हमेशा खुशियों और प्यार से भरपूर रहे। आपकी सगाई पर मैं आप दोनों की अच्छी जिंदगी की कामना करती हूं। अगर आपको किसी भी चीज की जरूरत होगी तो मैं हमेशा मौजूद हूं।’
उर्वशी की तरफ से ये प्रतिक्रिया हैरान करने वाली थी, क्योंकि एक समय पर खबरें थीं कि उर्वशी और हार्दिक एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के सोशल मीडिया अकाउंट पर हर पोस्ट पर कमेंट करते रहते थे जिससे ये कयास गाए जाने लगे थे। वहीं ये बात भी सामने आई थी कि हार्दिक ने उर्वशी को उनकी फिल्म रिलीज के समय एक कुत्ता गिफ्ट किया था। जिसके बाद से इस खबर पर मोहर लग गई थी। हालांकि दोनों कभी भी इस बारे में खुलकर सामने नहीं आए। लेकिन कभी इन खबरों पर सीधे तौर पर इनकार भी नहीं किया।