प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में मियामी में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार ड्रेस पहनी थी। उनकी बर्थडे ड्रेस भी काफी चर्चा में रही थी। जन्मदिन के बाद एक बार फिर वह अपने स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

इन लेटेस्ट तस्वीरों में प्रियंका ने ब्लू और व्हाइट कलर की नी लेंथ प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई है, जो St. John Knits के कलेक्शन से है। उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ पिंक लिपस्टिक से अपने इस लुक को कंप्लीट किया। इसके साथ उन्होंने व्हाइट ब्लॉक हील्स पेयर अप की हुई हैं।
प्रियंका ने बालों को ओपन किया हुआ है और अपने किसी तरह की ज्वैलरी नहीं कैरी की है। इसके अलावा उन्होंने कैट-आई सनग्लासेस लगा रखे हैं, जो उन पर काफी जंच रहे हैं। ओवरऑल प्रियंका का यह लुक क्लासी लग रहा है।
प्रियंका के इस लुक में उनकी ड्रेस से ज्यादा बैग की चर्चा हो रही है। उन्होंने अपनी इस ड्रेस के साथ Salvatore Ferragamo ब्रांड का माइक्रो बैग कैरी किया हुआ है। प्रियंका के इस बैग की कीमत $6,500 यानी 4,48,410 रुपये है।
बता दें कि पिछले दिनों प्रियंका की सिगरेट पीते तस्वीरें वायरल हुई थीं। इसमें प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी दामाद निक की तरह सिगार का कश लेती नजर आईं। अपनी इन तस्वीरों को लेकर प्रियंका जमकर ट्रोल भी हुईं ।
बता दें कि पिछले दिनों प्रियंका की सिगरेट पीते तस्वीरें वायरल हुई थीं। इसमें प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी दामाद निक की तरह सिगार का कश लेती नजर आईं। अपनी इन तस्वीरों को लेकर प्रियंका जमकर ट्रोल भी हुईं ।