किदाम्बी श्रीकांत ने हांगकांग ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को पुरुषों के एकल स्पर्धा के प्री- क्वार्टर फाइनल में किदाम्बी ने हमवतन सौरभ वर्मा को हराया। रोमांचक मुकाबले में किदाम्बी ने सौरभ को 21-11, 15-21, 21-19 से हराकर अपने जीत का सफर जारी रखा है।
एक घंटे तक चले मुकाबले में 13वीं रैंक के किदाम्बी ने एक और जीत के साथ टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
वहीं अन्य मुकाबले में भारत के एचएस प्रणॉय को हार का सामना करना पड़ा। 28वीं रैंक के प्रणॉय को विश्व के छठे रैंक वाले जोनाटन क्रिस्टी ने एकतरफा मुकाबले में 21-12, 21-19 से हरा दिया। 38 मिनट तक चले गेम में प्रणॉय कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
