हर सीट पर चुनाव लड़ेगा अपने दल का सिपाही, अनुप्रिया ने बोेली ये बात

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कार्यकर्ताओं में खूब जोश भरा। कहा कि जिला पंचायत चुनाव में हर ग्राम सभा में अपना दल एस का सिपाही मैदान में उतरेगा। कोई भी सीट खाली नहीं जाने दी जाएगी।

इतना ही नहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई नसीहतें भी दीं। साथ ही केंद्र सरकार से अलग से पिछड़ा वर्ग मंत्रालय और ऑल इंडिया स्तर पर भर्ती के लिए अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के  गठन मांग भी दोहराई।

टैगोर टाउन स्थित बंशी भवन में जुटे कार्यकर्ताओं से तकरीबन 45 मिनट तक मुखातिब रहने के दौरान उन्होंने पीडी टंडन पार्क में 1999 में हुई घटना का जिक्र करते हुए उसे इतिहास का काला पन्ना बताया। कहा कि पंचायत चुनाव नजदीक है।

एक भी सीट खाली नहीं जानी चाहिए। हर सीट पर अपना दल का सिपाही चुनाव लड़ेगा। पार्टी कार्यालय से उसका फैसला भी होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के चयन के लिए हर जिले में एक-एक चयन कमेटी बनाई हुई है। जिसमें जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी शामिल हैं।

जिले की कमेटी ही आवेदनों की समीक्षा कर उम्मीदवार का चयन करेगी। विवाद की स्थिति में राष्ट्रीय कमेटी हस्तक्षेप करेगी। उन्होंने कहा कि कई सीटें ऐसी भी हैं, जहां उम्मीदवारों की सूची एक से अधिक हैं। उम्मीदवारी के लिए जितना भी लड़ाई-झगड़ा है, वह उम्मीदवारों की सूची जारी होने के पहले तक तो ठीक है।