लखनऊ। राजधानी पुलिस को एक और सफलता मिली है। हरि शंकर गुप्ता की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपी जमील और दिलशाद चोरी के इरादे से हरि शंकर के घर में घुसे थे। खटपट की आवाज पर हरि शंकर उठ गए तो आरोपियों ने उनका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।
सहादतगंज थाना क्षेत्र में 24 जनवरी को घर में घुसकर हरि शंकर गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। आरोपियों के पास से लूटी गई नगदी व अन्य सामान बरामद किया गया है।
मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस आरोपियों तक पहुंची।