स्मृृति ईरानी रीयल लाइफ में बनेंगी सास : बेटी की सगाई हुई

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘तुलसी’ का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी अब रीयल लाइफ में सास बनने वाली हैं। उनकी बेटी की सगाई हुई है, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति की बेटी शैनेल ने अपने दोस्त अर्जुन भल्ला से सगाई कर ली है। एंगेजमेंट की तस्वीर को स्मृति ने शेयर करते हुए होने वाले दामाद को वॉर्निंग भी दे डाली है।

पति की पहली शादी से हुई बेटी हैं शैनेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति ईरानी के तीन बच्चे हैं। जोहर, जोइश और शैनेल। जोहर और जोइश स्मृति और पति जुबिन ईरानी के बच्चे हैं। शैनेल जुबिन ईरानी की पहली शादी की पत्नी मोना ईरानी से उनकी बेटी हैं।
मेरी जैसी बुरी सास से भी सामना करना होगा
स्मृति ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ये पोस्ट उस शख्स के लिए जिसने हम लोगों का दिल ले लिया है। हमारी क्रेजी फैमली में आपका स्वागत है। आपकी क्रेजी शख्स से मुलाकात होगी जो आपका फादर इन लॉ हैं। इतना ही नहीं मेरी जैसी बुरी सास से भी सामना करना होगा। आपको मेरी ओर से ऑफिशियल वार्निंग। गॉड ब्लेस शैनेल।

बेटी पेशे से वकील
जानकारी के मुताबिक, शैनेल पेशे से वकील हैं। उन्होंने मुंबई से अपनी स्कूलिंग की। उच्च शिक्षा के लिए वह अमेरिका चली गईं। वहां उन्होंने जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की। हालांकि, अर्जुन भल्ला अभी मिस्ट्री बॉय बने हुए हैं। स्मृति ईरानी ने भी अर्जुन भल्ला के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।