स्मृति ईरानी के सामने बोले पीएम मोदी- ‘मां को सास…. देखना है !

National

पीएम मोदी की बात सुनकर सभी बच्चे हंसने लगे। बता दें कि पीएम मोदी ने जब सास बहू टीवी शो का जिक्र किया तो उनके पास ही में स्मृति ईरानी भी बैठी थीं। अब ये बात तो सभी जानते ही हैं कि स्मृति ईरानी का और सास बहू टीवी शो का कनेक्शन कितना पुराना है। बता दें कि राजनीति में आने से पहले स्मृति ईरानी अभिनेत्री थीं और छोटे पर्दे के सास बहू शो में उनका सिक्का चलता था।

शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए नामित बच्चों से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ पीएम मोदी की तस्वीर भी वायरल हो रही है। एक तरफ जहां पीएम मोदी ने बच्चों को प्ररेणा बताया तो वहीं बातों बातों में ही हंसी मजाक करते हुए सास बहू वाले टीवी शोज का भी जिक्र किया।
दरअसल पीएम मोदी ने बच्चों से बातचीत के दौरान पानी पीने का जिक्र किया। पीएम मोदी ने छात्रों से पूछा कि आप में से कितने लोग पानी को दवाई की तरह पीते होते होंगे। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो पानी को ही जूस की तरह पीते होंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि पानी को हमेशा स्वाद लेते हुए पीना चाहिए।

 

अपनी बात आगे कहते हुए पीएम ने कहा, ‘पानी को कभी भी गटागट मत पीजिए, सुकून से पीजिए।पानी शरीर के लिए फायदेमंद होता है।’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि कई लोग सोच रहे होंगे कि मां तो कहती हैं कि जल्दी जल्दी पानी पियो और पढ़ाई करो। वहीं कभी कभी तो मां भी जब आपको पीने के लिए दूध देती होंगी तो कहती होगी कि जल्दी पीलो, क्योंकि उनका कोई काम या फिर सास बहू टीवी शो अधूरा न जाए।

थोड़ी देर पहले आप सभी का परिचय जब हो रहा था, तो मैं सच में हैरान था। इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में जो प्रयास किए, जो काम किया है, वो अदभुत है: गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए आगे कहा, ‘हमारे देश में बच्चे जो काम करते हैं, उनके अच्छे काम की तरंगे नीचे तक जाती हैं। सिर्फ नेशनल अवॉर्ड मिलना और फोटो छपना ही सबकुछ नहीं है। जिंदगी बहुत बड़ी है। हमारे पास दो रास्ते हैं- पहला, जिसमें हम पैर जमीन पर नहीं टिकने देते। दूसरा, अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाते हैं।’