स्क्रीन पर Kiss को लेकर बोले कार्तिक आर्यन, कहा- मैं मुंह काला करा रहा हूं…

Fashion/ Entertainment

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। सोशल मीडिया पर कार्तिक का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार्तिक ने बताया है कि उनकी मम्मी उन्हें ऑनस्क्रीन Kiss करते देख रोने लगीं थीं।
कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म प्यार का पंचनामा से की थी। पहली फिल्म से ही वो लोगों की नजरों में आए गए थे। इस फिल्म के निर्देशक ने कार्तिक के सामने Kiss करने की डिमांड रखी थी जिसके लिए एक्टर ने साफ इंकार कर दिया था। हालांकि बाद में निर्देशक कार्तिक को मानने में कामयाब हो गए थे।
फिल्म में कार्तिक आर्यन ने अपनी को-स्टार नुसरत भरूचा को Kiss किया था। लेकिन जब फिल्म में कार्तिक की मां माला तिवारी ने अपने बेटे को Kiss करते हुए देखा तो वो रोने लगी थीं। इस बात का खुलासा खुद कार्तिक ने एक इंटरव्यू में किया था।
इस इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा था, ‘प्यार का पंचनामा फिल्म के दौरान एक लिपलॉक सीन था। मैंने कहा था कि मैं स्क्रीन पर Kiss नहीं कर सकता क्योंकि मेरी नानी और मम्मी बहुत गुस्सा होती हैं। मुझे ऐसे Kiss करता देखे मेरी मम्मी रोई थीं। एक तो मैं पढ़ाई लिखाई छोड़ कर एक्टर बन गया, ऊपर से मैं स्क्रीन पर मुंह काला करा रहा हूं। वो ऐसा नहीं चाहती थीं, मैं भी नहीं चाहता था।’