बिग बॉस 13 के पूर्व प्रतियोगी अरहान खान की कथित गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ बीते सेक्स रैकेट में फंस गईं थीं। पुलिस ने उन्हें मुंबई के एक 5 सितारा होटल से आधी रात को गिरफ्तार किया था। अपनी गिरफ्तारी के बाद अमृता ने आरोप लगाया था कि ये सब अरहान ने उन्हें फंसाने के लिए करवाया है। अब इस पूरे मामले पर अरहान ने चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है।
अरहान खान ने कहा है कि वे अमृता धनोआ को जानते भी नहीं हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से इस मामले पर बात करते हुए अरहान ने कहा, ‘मैं उसे जानता भी नहीं हूं, मैं उसे गिरफ्तार कैसे करवा सकता हूं। मैंने मीडिया में एक इंटरव्यू के दौरान ये साफ कर दिया था कि मैं इस लड़की को नहीं जानता।’
इस रैकेट में अमृता धनोआ के अलावा एक और स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस ऋचा सिंह को गिरफ्तार किया गया था। अमृता और ऋचा को गिरफ्तार करने की जानकारी डिंडोशी पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कांबले ने दी थी। दोनों ही एक्ट्रेस को सेक्शन 370 (3), आईपीसी 34 और सेक्शन 4,5 के तहत कार्रवाई हुई थी।
इस मामले में अमृता ने कहा था, ‘मुझे फंसाया जा रहा है । यह रेड मुझे फंसाने के लिए प्लान की गई। यह सब अरहान ने किया है। पुलिस ने परिस्थिति का गलत अंदाजा लगाया है। हम एक नॉर्मल पार्टी कर रहे थे और मैंने उन्हें यह बताने की भी कोशिश की लेकिन उन्होंने नहीं सुना।’
अमृता ने अरहान के बारे में तब बयान देना शुरू किया था जब वो बिग बॉस के घर के अंदर थे। उन्होंने कहा था, ‘अरहान ने मुझे 5 साल तक डेट किया। हम दोनों साथ में रहते थे। कुछ साल पहले मैंने अरहान को 1 लाख रुपये दिए थे जो उन्होंने मुझे आजतक नहीं लौटाए हैं। उस वक्त अरहान बढ़ो बहू सीरियल में काम कर रहे थे।’