सूर्यग्रहण का नजारा देखते हुए मोदी ने शेयर की अपनी तस्वीर

# ## National

आज देशभर में साल के आखिरी सूर्यग्रहण के नजारे देखने को मिले। साल का आखिरी सूर्यग्रहण सुबह आठ बजे से शुरू हुआ था और 11 बजे खत्म हो गया। दक्षिण भारत के राज्यों में जहां कुंडलाकार सूर्यग्रहण दिखाई दिया। वहीं बाकी राज्यों में लोगों ने आंशिक सूर्यग्रहण के अद्भुत नजारे देखे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूर्यग्रहण देखने के अपने उत्साह को साझा किया। हालांकि वह सूरज को घने बादलों की वजह से नहीं देख पाए।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बहुत से भारतीयों की तरह मैं भी सूर्यग्रहण को लेकर काफी उत्साहित था। मैं घने बादलों के कारण सूर्य को नहीं देख पाया लेकिन मैंने कोझीकोड और अन्य हिस्सों में ग्रहण की झलक लाइव स्ट्रीम पर देखी। विशेषज्ञों के साथ बातचीत करके इस विषय पर अपने ज्ञान को समृद्ध किया।’ ट्विटर पर एक यूजर ने उनकी सूर्यग्रहण देखने वाली तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा कि इन पर मीम बन सकते हैं। जिसपर प्रधानमंत्री ने हल्के-फुल्के अंदाज में इसका जवाब दिया।

 

आपका स्वागत है, मजें लें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सूर्यग्रहण देखते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की। उनकी एक तस्वीर को साझा करते हुए ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ‘यह मीम बन गया है।’ प्रधानमंत्री ने यूजर को ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपका स्वागत है, आनंद लें।’ प्रधानमंत्री के अलावा सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों और कई बार आलोचकों को भी मशहूर हस्तियां जवाब देती रहती हैं।

मफलर पर केजरीवाल ने दिया जवाब
ट्विटर पर अरुण अरोड़ा नाम के एक यूजर ने ठंड की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग कर चुटकी ली, जिसके बाद केजरीवाल ने भी बड़ा दिलचस्प जवाब दिया। यूजर ने पूछा हैलो अरविंद केजरीवाल, इस बार अबतक मफलर बाहर नहीं आया। ठंड भी बहुत है, जनता पूछ रही है सर। जिसपर केजरीवाल ने कहा, ‘मफलर बहुत पहले निकल चुका है। आप लोगों ने ध्यान नहीं दिया। ठंड बहुत ज्यादा है। सब लोग अपना ख्याल रखें।’