बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। उनके फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। वहीं उनके डेब्यू को लेकर भी अक्सर सवाल उठते रहते हैं। ऐसे में शाहरुख खान की बेटी की फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है।

वहीं इन फिल्मों के पोस्टर की बात करें तो उनकी इस फिल्म का पोस्टर उनके क्लासमेट थ्योडोर जिमीनो ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। वहीं ये फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।गौरतलब है कि सुहाना खान अक्सर अपने स्टनिंग लुक्स और स्टाइलिश अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में सुहाना खान ने लंदन में रहते हुए अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है और अपनी आगे की पढ़ाई के लिए वह न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं।