सुप्रीम कोर्ट ने फडणवीस और अजित पवार के नाम जारी किया नोटिस

National

महाराष्ट्र में शनिवार को हुए राजनीतिक उलटफेर पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद, राज्य, फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी किया है। अब सुप्रीम कोर्ट के सोमवार के आदेश पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। इसके बावजूद मुंबई में सियासी हलचल पल-पल बदल रही हैं। इसी बीच एनसीपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को अजित पवार के घर जाकर उन्हें मनाने की कोशिश की। वहीं एनसीपी के सभी बागी विधायक पार्टी में वापस लौटने लगे हैं। हालांकि भाजपा का दावा है कि उसके पास पूर्ण बहुमत है और वह सदन में इसे साबित कर सकती है।

शरद पवार संग बैठक करेंगे उद्धव
शरद पवार के साथ बैठक करेंगे उद्धव ठाकरे, होटल रेनेसां में एनसीपी विधायकों से भी मुलाकात करेंगे। उनके साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद हैं।

होटल पहुंचे लापता विधायक
एनसीपी विधायक माणिकराव कोकाटे रेनेसां होटल पहुंच गए हैं, जहां पार्टी के अन्य विधायक ठहरे हुए हैं। वह उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के साथ राज्यपाल के भवन पहुंचे थे और कल से ही गायब थे। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार होटल में मौजूद हैं और विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं।

एनसीपी विधायकों से मिलने होटल जा रहे हैं उद्धव
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एनसीपी विधायकों से मिलने के लिए अपने आवास से रेनेसां होटल के लिए रवाना हो गए हैं।

आज ही बहुमत परीक्षण कराना चाहते थे कांग्रेस, एनसीपी और शिवसना
भाजपा के आशीष सेलार ने अदालत के केंद्र सरकार को भेजे नोटिस पर कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पढ़ने के बाद एक बात स्पष्ट रूप से सामने आई है कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की मांग को अदालत ने स्वीकार नहीं किया है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के सभी वकील अदालत से गुहार लगा रहे थे कि आज बहुमत परीक्षण करवाने की आवश्यकता है। कार्यवाही और आदेश देखने के बाद यह स्थापित हो गया है कि सर्वोच्च न्यायालय उनके निष्कर्षों पर नहीं पहुंचा है। उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया है। जब बहुमत परीक्षण होगा तब हम उसे साबित कर देंगे।’

फडणवीस सरकार को तत्काल शक्ति परीक्षण का आदेश दिया जाना चाहिए: कांग्रेस
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को मांग की कि देवेंद्र फडणवीस सरकार को तत्काल शक्ति परीक्षण से गुजरने का आदेश दिया जाए। चव्हाण ने उच्चतम न्यायालय के बाहर संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की याचिका में न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि वह तत्काल शक्ति परीक्षण का आदेश देकर इस मामले में हस्तक्षेप करें।

जयंत पाटिल अजित पवार को मनाने उनके घर जाएंगे
एनसीपी के जयंत पाटिल पार्टी के विधायक दल के नेता के तौर पर अजित पवार का स्थान लिए जाने की सूचना राज्यपाल को देने के लिए एक पत्र लेकर राज भवन पहुंचे। उसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अजीत पवार को मनाने के लिए उनके घर जाएंगे।

अजित पवार को मनाने की कोशिशें जारी
एनसीपी ने एक बार फिर 51 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। पार्टी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल 51 विधायकों के हस्ताक्षर की चिट्ठी लेकर राजभवन पहुंचे हैं। जिसमें अजीत पवार का भी नाम है। वहीं वहीं अजित पवार को मनाने की कोशिशें जारी है। शरद पवार और सुप्रिया सुले ने अजित पवार के भाई श्रीनिवास से बात की है। पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि अजित पवार गलती मान लें तो बेहतर है।

लापता विधायक ने एनसीपी में वापसी के संकेत दिए
एनसीपी ने रविवार को कहा कि लापता चल रहे उनके विधायकों में से एक अनिल पाटिल ने शरद पवार के नेतृत्व में विश्वास जताया है, जो पार्टी में उनकी वापसी का संकेत देता है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने भी शरद पवार से मुलाकात की।

भाजपा सांसद ने शरद पवार से की मुलाकात
एक अन्य महत्त्वपूर्ण घटना में भाजपा सांसद संजय काकडे और एनसीपी नेता जयंत पाटिल, छगन भुजबल और बबन शिंदे ने सुबह शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की। 15 मिनट तक चली बैठक के बाद, काकडे ने कहा कि वह अपने निजी काम के लिए पवार से मिलने आए थे।

अजित पवार लौटे घर, अपने समर्थकों से मिले
अजित पवार रविवार तड़के मुंबई में चर्चगेट के पास अपने निजी आवास पर लौट आए और बाद में उन्होंने अपने समर्थकों और पार्टी के कुछ नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने शनिवार का दिन मुंबई में अपने भाई के घर बिताया, जबकि उनके चाचा और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी की एक बैठक की, जहां एनसीपी के अधिकतर विधायक मौजूद थे। एनसीपी ने रविवार को कहा कि लापता चल रहे उनके विधायकों में से एक अनिल पाटिल ने शरद पवार के नेतृत्व में विश्वास जताया है, जो पार्टी में उनकी वापसी का संकेत देता है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने भी शरद पवार से मुलाकात की।

हमारे पास 165 विधायकों का समर्थन है : राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के पास कुल 165 विधायकों का समर्थन हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर महाराष्ट्र की नयी सरकार के गठन को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर की समय सीमा केवल इसलिए दी गई ताकि दल बदल कराया जा सके।

अजित पवार को हटाया जाना अवैध: भाजपा
भाजपा ने एनसीपी विधायक दल के नेता पद से अजित पवार को हटाए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह कदम अवैध है। भाजपा विधायक ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में दायर की गई याचिका में अजित पवार की 30 अक्तूबर की नियुक्ति को चुनौती नहीं दी गई है।

अजित ने पवार साहब की पीठ में घोंपा खंजर
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, शरद पवार एक राष्ट्रीय नेता हैं। यदि भाजपा सरकार बनाने की कोशिश कर रही है तो ऐसा नहीं होगा। भाजपा और अजित पवार ने गलत कदम उठाया है। 165 विधायक शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ हैं। अजित ने अपनी जिंदगी का सबसे गलत काम किया जो इस उम्र में पवार साहब की पीठ में खंजर घोपा है। अजीत पवार ने कल राजभवन में झूठे दस्तावेज दिए और राज्यपाल ने उन दस्तावेजों को स्वीकार कर लिया। यदि आज राज्यपाल हमें बहुमत साबित करने के लिए कहती है तो हम ऐसा कर सकते हैं। एनसीपी के 49 विधायक हमारे साथ हैं।

होटल में शिफ्ट हुए कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायकों को अंधेरी के होटल जेडब्ल्यू मैरिएट में शिफ्ट किया गया है।

शरद पवार के आवास पहुंचे जयंत पाटिल
एनसीपी के विधायक दल के नेता जयंत पाटिल मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे।

भाजपा की तरफ से पेश होंगे मुकुल रोहतगी
उच्चतम न्यायालय में आज भाजपा के लिए वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी पेश होंगे। महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की संयुक्त याचिका पर आज सुबह 11.30 बजे अदालत में सुनवाई होगी। राज्यपाल ने देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था।

शरद पवार के आसाव पहुंचे बबन शिंदे
एनसीपी के विधायक बबन शिंदे मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे। वह कल एनसीपी विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे।

एक और विधायक ने दिए आने के संकेत: नवाब मलिक
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्विटर पर लिखा, ‘और एक गायब विधायक ने आने के संकेत दिए हैं।’

सुप्रिया सुले ने डाला नया व्हाट्सएप स्टेट्स
शरद पवार की बेटी और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने नया व्हाट्सएप स्टेट्स डाला है। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘लोगों की सेवा के लिए नई टीम बनाएंगे। हमारे पास बेस्ट रोल मॉडल है।’

राउत के ट्वीट पर एनसीपी के नवाब कहा- ये इश्क नहीं आसां…
शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर महाराष्ट्र गठन पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण पर तंज कसते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा इसे ‘एक्सीडेंटल शपथग्रहण !’ बताया। राउत को इस ट्वीट के बाद एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि ‘ये इश्क़ नहीं आसां इतना ही समझ लीजे , इक आग का दरिया है और डूब के जाना है । जिगर।’

राष्ट्रपति भवन पहुंचे कोश्यारी
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राज्यपालों के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं।

दिग्विजय का ट्वीट- शरद पवार के उत्तराधिकारी की समस्या हल हो गई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का कहना है कि महाराष्ट्र के उलटफेर की वजह से शरद पवार के उत्तराधिकारी की समस्या हल हो गई है। सुप्रिया सुले को बधाई। ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा, ‘महाराष्ट्र के नए उप-मुख्यमंत्री दो आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। अजीत पवार का एनसीपी छोड़ भाजपा का पल्ला पकड़ने का कारण समझे? अमित शाह /मोदी के सबसे ताकतवर हथियार प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, आईटी हैं। भाजपा पारस पत्थर है उसके छूने से भ्रष्ट भी ईमानदार हो जाता है।’

एनसीपी विधायक लापता
सियासी उलटफेर के बीच शनिवार को शाहपुर से एनसीपी विधायक दौलत दरोड़ा की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज हुई है। दौलत दक्षिण मुंबई स्थित राजभवन में सुबह हुई देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की शपथ ग्रहण में पहुंचे थे। उसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं है।

अजित पवार के साथ सिर्फ तीन विधायक
एनसीपी के जिन विधायकों ने अजित पवार को समर्थन दिया था उनमें तीन ही विधायक बचे हुए हैं। अजित पवार के साथ जो विधायक अभी हैं, उनमें दौलत दरोडा, नितिन पवार और अनिल पाटिल का नाम शामिल है।