हरियाणा में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत न मिलने से विधायकों का जोड़ तोड़ का खेल शुरू हो गया है। इस समय हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर विधायकों को अपने खेमे में लाने में जुटे हैं। वहीं निर्दलीय विधायकों के साथ दिल्ली के हरियाणा भवन में बीजेपी प्रभारी अनिल जैन और जेपी नड्डा मुलाकात कर रहे हैं। यहां 7 विधायक मौजूद हैं। आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को 5 निर्दलीय विधायकों ने हरियाणा बीजेपी प्रभारी से मुलाकात करके समर्थन दे दिया था। शुक्रवार को 2 और विधायक उनके समर्थन में आ गए हैं।
अब देखना यह है कि निर्दलीय विधायकों के साथ ही बीजेपी हरियाणा में सरकार बनाएगी। या फिर दुष्यंत चौटाला को भी साथ लेगी। जननायक जनता पार्टी पमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हमारी पार्टी अपने विधायकों के साथ चर्चा करके फैसला लेगी। दोनों पार्टियों के तरफ से जेजेपी को आॅफर है।
आपको बता दें कि हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और निर्दलीय विधायक सरकार बनाने की भूमिका में हैं।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को ही ट्वीट कर कहा था कि हरियाणा में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए जनता ने जनादेश दे दिया है।
उधर कांग्रेस खेमे में भी हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर चिंतन जारी है।
