गोरखपुर(www.arya-tv.com) गोरखपुर जिले में दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बुधवार को जनता दरबार लगाया। मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में स्थित हिंदू सेवाश्रम सभागार में फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा उन्हें न्याय का भरोसा दिया।
बुधवार की सुबह दर्शन-पूजन के बाद सीएम योगी हिंदू सेवाश्रम पहुंचे। वहां एक-एक फरियादी उनसे मिले और समस्याएं बताईं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को समाधान का भरोसा दिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि जो भी प्रार्थना पत्र है संबंधित विभाग के जिम्मेदार लोगों को भेज कर तुरंत कार्रवाई को करें।
जनता दरबार से निकलते समय मंदिर परिसर में मौजूद एक छोटी कद की महिला (बौनी) ने सीएम को रोकते हुए अपनी समस्या बताई। उसने कहा कि वह काफी दूर से आई है और उसकी समस्या का समाधान किया जाय। सीएम ने महिला को न्याय का भरोसा दिलाते हुए कहा कि अपने मोबाइल फोन से एप्लीकेशन भेज दीजिए।