सीएम योगी ने कहा- हमारा स्वदेशी पर जोर, यूपी में बहुत संभावनाएं

Lucknow UP

Lucknow. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में बहुत क्षमता है। बस समय पर हमे सोचने की जरूरत है। हम ग्लोबल बन सकते हैं। हम तकनीकि के माध्यम से आगे बढ़ेंगे। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार पूर्णतय: स्वदेशी अपनाओं के नारे पर चल रही है।

हमने कुम्हारों को मिट्टी मुफ्त उपलब्ध कराई, ताकि उन्हें बर्तन बनाने में ​समस्या न हो। एक जिला एक प्रोडक्ट पर काम हुआ। यूपी में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। सीएम ने कहा कि पीलीभीत बांसुरी के लिए प्रसिद्ध है।

सीएम ने कहा कि गोरखपुर का टेराकोटा प्रसिद्ध है। बावजूद इसके दीवाली में गणेश लक्ष्मी की मूर्ति की आपूर्ति बड़ी मात्रा में नहीं हो रही। आखिर क्यों हमें चीनी सामानों पर निर्भर होना पड़ता है। क्या टेराकोटा में अच्छी डिजाइन के साथ आकर्षक ​मूर्तियां नहीं बनाई जा सकती। हमारी सरकार का स्वदेशी पर जोर है।