आम आदमी पार्टी (आप) की जीत के बाद आज सुबह केजरीवाल के आवास पर सभी विधायकों की बैठक हुई, जिसमें उन्हें आप के विधायक दल का नेता चुना गया है। अब 16 फरवरी को रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल शपथ ग्रहण करेंगे। इस बार वह लगातार तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं मंत्रीमंडल में मनीष सिसोदिया, आतिशी, राघव चड्ढा जैसे नामों को शामिल करने की चर्चा चल रही है।
यहां पढ़ें दिल्ली के चुनावी हलचल की सभी अपडेट्स- लाइव अपडेट
अपने की बयान पर चाको की सफाई
शीला दीक्षित के मुख्यमंत्री रहते कांग्रेस के पतन वाले बयान पर पीसी चाको ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे कहने का यह मतलब नहीं है कि हम शीला जी के कार्यकाल में हारे थे। इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। हम 2013, 2014, 2015 और 2017 में भी हारे हैं। मैं जानता हूं कि इन सबके पीछे कौन हैं। मेरे खिलाफ जानबूझकर यह किया जा रहा है। मैंने ये सब पहले भी देखा है।
मनोज तिवारी से मिलेंगे भाजपा के आठों विधायक
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले भारतीय जनता पार्टी के आठ विधायक आज शाम दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी से मुलाकात करेंगे।
जीतने के बाद बोलीं आतिशी
कालकाजी विधानसभा सीट से विजयी आप प्रत्याशी आतिशी ने कहा कि यह जीत यह निश्चित रूप से आप द्वारा पिछले पांच वर्षों में किए गए कार्यों का सत्यापन है, चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी या बिजली, किसी भी क्षेत्र में हो।
दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल है आप कार्यकर्ता की हत्या
जब मनीष सिसोदिया से पीसी चाको और कैलाश विजयवर्गीय के बयानों पर सवाल पूछा तो वह नकार गए। वहीं जब उनसे आप कार्यकर्ता पर हमले के बारे में पूछा गया तो वह बोले कि यह दिल्ली के कानून व्यवस्था की खामी है और इसे दुरुस्त करना होगा।
सिसोदिया ने बताया- केजरीवाल बने विधायक दल के नेता
सिसोदिया ने बताया कि यह तय हो गया है कि अरविंद केजरीवाल विधायक दल के नेता होंगे। 16 फरवरी को वह शपथ लेंगे। आप सभी को आना है। सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। हम दिल्ली का शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल लेकर आगे जाएंगे।
मनीष सिसोदिया ने कहा- दिल्ली लोग काम को पसंद करते हैं
आप विधायक मनीष सिसोदिया ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली के लोग ऐसे हैं, दिल्ली के वोटर ऐसे हैं जो चाहते हैं कि सरकारें काम करें। आज देशभक्ति का मतलब है कि सबको अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, महिलाओं को सुरक्षा देना, सस्ती बिजली उपलब्ध कराना, साफ पानी देना है। दिल्ली के लोगों ने साबित किया अरविंद केरजरीवाल उनका बेटा है।
पीसी चाको ने दिया इस्तीफा
दिल्ली में कांग्रेस की लगातार दूसरी बार करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया है।
विधायक दल के नेता चुने गए केजरीवाल
आम आदमी पार्टी की बैठक में अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुना गया है। मनीष सिसोदिया ने यह प्रस्ताव रखा था, जिसे बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने स्वीकार किया। अब कुछ देर में प्रेस कांफ्रेंस कर सिसोदिया मीडिया से बातचीत करेंगे।
आप की बैठक शुरू
आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह समेत सभी आप विधायक मौजूद हैं।
उपराज्यपाल से मिलकर लौटे केजरीवाल
उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकाल करने के बाद अरविंद केजरीवाल अपने आवास वापस लौटे। यहां वो कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे। बैठक में हिस्सा लेने के लिए केजरीवाल के आवास पर पहले से ही ‘आप’ के सभी विजेता विधायक पहुंचे हुए हैं।
अरविंद केजरीवाल पहुंचे राज निवास
उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के लिए अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे राज निवास पहुंचे।
‘आप’ के उदय से शुरू हुआ कांग्रेस का पतन: पीसी चाको
कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का पतन साल 2013 में शुरू हुआ जब शीला जी मुख्यमंत्री थीं। आम आदमी पार्टी के उदय ने कांग्रेस के पूरे वोट बैंक को छीन लिया। हम इसे कभी वापस नहीं पा सके। यह वोट बैंक अब भी ‘आप’ के पास है।
16 फरवरी को लेंगे शपथ
दिल्ली में 62 सीटों के साथ प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। इसके लिए 16 फरवरी को रामलीला मैदान में केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
सोनिया गांधी ने फोन पर दी केजरीवाल को बधाई
दिल्ली चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फोन पर अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- जो हनुमाना जी की शरण में जाता है मिलता है आशीर्वाद
भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई देते हुए एक बार फिर हनुमान जी को बीच में लाए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल जी को जीत की बधाई! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो। बजरंगबली की कृपा से अब ‘दिल्लीवासी’ बच्चे क्यों वंचित रहे।
निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो।
बजरंगबली की कृपा से अब ‘दिल्लीवासी’ बच्चे क्यों वंचित रहे❓
चुनाव परिणाम से पहले तक दिल्ली चुनाव को हिंदुस्तान पाकिस्तान का मैच बताने वाले भाजपा नेता कपिल मिश्रा के तेवर हार के बाद नरम पड़ते दिख रहे हैं। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्लीवालों को ताना मारना गलत है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कुछ लोग दिल्ली वालों को या हिंदुओ को ताना मार रहे हैं , ये गलत है, हम में जरूर कोई कमी रह गयी होगी जनता तक पहुंचने में, अपनी बात पहुंचाने में 42% वोट कम नहीं होते, एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं ये 42% वोट हमारे मुद्दों और विचारों पर हमारा विश्वास और मजबूत हुआ है।’
कुछ लोग दिल्ली वालों को या हिंदुओ को ताना मार रहे हैं , ये गलत हैं
हम में जरूर कोई कमी रह गयी होगी जनता तक पहुंचने में, अपनी बात पहुंचाने में
42% वोट कम नहीं होते, एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं ये 42% वोट
हमारे मुद्दों और विचारों पर हमारा विश्वास और मजबूत हुआ है
उपराज्यपाल से मिलेंगे केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज सुबह 11 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलने जाएंगे। इसके बाद साढ़े 11 बजे वह अपने निवास पर नव-निर्वाचित पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे।
08:51 AM, 12-FEB-2020
सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दोपहर एक बजे मनीष सिसोदिया प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सिसोदिया शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर जानकारी देंगे।
16 को रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे शपथ लेंगे केजरीवाल, सिसोदिया बोले- आप सभी को भी आना है
देश के दिल दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) की ऐसी आंधी चली जिससे न सिर्फ भाजपा के मंसूबों पर पानी फिर गया बल्कि कांग्रेस भी पूरी तरह उजड़ गई। दिल्ली ने आप के ‘अच्छे बीते पांच साल’ के दावे पर मुहर लगाते हुए अगले पांच साल के लिए ‘लगे रहो केजरीवाल’ का जनादेश दिया। मंगलवार को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में आप ने ऐतिहासिक प्रदर्शन दोहराते हुए 70 में से 62 सीटें जीतकर सत्ता में जबरदस्त वापसी की। वहीं, लोकसभा चुनाव में 57 फीसदी वोटों के साथ सभी सात सीटें जीतने वाली भाजपा पांच सीटों के फायदे के साथ सिर्फ आठ सीटों पर सिमट गई। दूसरी ओर, 15 साल दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस का पिछली बार की ही तरह इस बार भी खाता नहीं खुला है।