सिंदूर, मंगलसूत्र और शादी के बाद अब नुसरत जहां की पूजा पर उठे सवाल

# Lucknow National UP

धर्म के ठेकेदारों के निशाने पर एक बार फिर टीएमसी सांसद नुसरत जहां हैं। सिंदूर, मंगलसूत्र और शादी के बाद अब नुसरत जहां की पूजा पर बवाल मच गया है। सांसद नुसरत जहां की पूजा पर देवबंद के उलेमा का बयान आया है। उलेमा ने कहा कि इस्लाम नहीं मानती तो नाम बदल लें नुसरत जहां।

आपको बता दें कि नुसरत जहां ने नवरात्रि पर पूजा की थी जिसकी फोटोज वायरल हो गईं थी।

पारंपरिक अंदाज में संसद पहुंची नुसरत के साथ इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने भी ली शपथ