सिंगर KK की मौत पर बड़ा खुलासा:ऑर्गेनाइजर्स ने माना- AC काम नहीं कर रहे थे; हॉल में क्षमता से ज्यादा लोग घुस आए थे

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की मौत के मामले में नई जानकारी सामने आई है। शो के ऑर्गेनाइजर ने यह बात कबूल कर ली है कि KK के इवेंट के दौरान ऑडिटोरियम के AC काम नहीं कर रहे थे और भीड़ भी क्षमता से ज्यादा थी।

31 मई को हुए इस इवेंट को कोलकाता बेस्ड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैक आई इवेंट्स हाउस ने ऑर्गेनाइज किया था। गुरुदास कॉलेज के स्टूडेंट विंग ऑल इंडिया तृणमूल छात्र परिषद ने पूरे इवेंट का इंतजाम कंपनी से कराया था।

इंडिया टुडे से बातचीत में स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट सुमन होरे ने कहा- हमने कॉलेज स्टूडेंट्स को ही केवल पास दिए थे। हर प्रोटोकॉल को फॉलो किया था। कोलकाता पुलिस से भी इजाजत ली हुई थी। 30-35 बाउंसर्स थे, पुलिस और एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद थी। करीब 3500 कॉलेज स्टूडेंट्स को पास दिए गए थे। करीब 5 हजार लोग इस इवेंट को देखने के लिए आए।

हम नहीं जानते कि आखिर ये लोग कहां से आए। एंट्री गेट से लोगों ने कूदना शुरू कर दिया था। हमारे वॉलंटियर्स ने क्राउड को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नाकामयाब रहे। हालांकि केके ने शो के दौरान किसी भी तरह की परेशानी की शिकायत नहीं की थी।

ऑडिटोरियम के मिस मैनेजमेंट पर उठे थे सवाल
कुछ लोगों ने ऑर्गेनाइजर्स के मिस मैनेजमेंट को केके की मौत का जिम्मेदार बताया है। केके कोलकाता के नजरूल मंच पर अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे। सोशल मीडिया पोस्ट में एक चश्मदीद ने लिखा- बंद ऑडिटोरियम में भीड़ बहुत थी और AC काम नहीं कर रहा था। केके एक दिन पहले भी AC को लेकर शिकायत कर चुके थे। यह मौत नॉर्मल नहीं थी।

उन्होंने कहा- यह खुला हुआ ऑडिटोरियम नहीं था। जब इतना पैसा लिया जा रहा है तो आयोजकों को अपनी तैयारियों का भी ध्यान रखना था। जरा कल्पना करिए कोलकाता की गर्मी, उसके ऊपर बंद ऑडिटोरियम, इतनी भीड़ में AC भी काम नहीं कर रहा था और आप दीवानों की तरह से पूरा दम लगाकर गाना गा रहे हैं। हार्ट अटैक नॉर्मल नहीं था।

एक्साइटमेंट की वजह से हार्ट ब्लॉक हुआ
केके की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद उनकी मौत की वजह साफ हो गई है। डॉक्टर्स का कहना है कि मंगलवार को कॉन्सर्ट में ज्यादा एक्साइटेड होने के कारण उनके दिल में 80% ब्लॉकेज हो गया था, जिसके चलते उनकी जान गई। बेहोश होने के बाद अगर उन्हें तुरंत CPR दिया जाता, तो उनकी जान बच सकती थी।

केके के केस में सबसे बड़ी गलती
केके को सीने में दर्द हो रहा था, लेकिन उन्होंने इसे डाइजेस्टिव प्रॉब्लम समझकर एंटासिड दवाएं ले लीं। वहीं, केके की पत्नी ने भी कोलकाता पुलिस के सीनियर ऑफिसर को बताया कि उनके पति अक्सर दर्द होने पर एंटासिड लिया करते थे। कॉन्सर्ट के आसपास के वक्त भी केके ने अपनी पत्नी से कंधे और हाथ में दर्द की शिकायत की थी। इसके अलावा उनके होटल रूम से भी एंटासिड दवाएं मिली हैं।