सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में इन दिनों सभी कंटेस्टेंट्स के बीच काफी घमासान देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 13 में आने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला का नाम टीवी इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। यहां तक की सीरियल में उनकी सास का किरदार करने वाली अभिनेत्री स्मिता बंसल के साथ भी सिद्धार्थ का नाम जुड़ चुका है।
इन सबके बीच सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने डेटिंग की खबरों के लेकर स्मिता बंसल ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है। अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय की खबर के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला को साथ डेटिंग की खबरों को सुनकर स्मिता बंसल काफी हैरान हैं। सिद्धार्थ शुक्ला और अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा ना बोलकर स्मिता बसंल ने केवल इतना कहा कि हम सिर्फ को स्टार थे। वहीं स्मिता के करीबियों ने भी इन सभी बातों को झूठ बताया है।
गौरतलब है कि स्मिता बंसल ने टीवी सीरियल बालिका वधू में सिद्धार्थ शुक्ला की सास का किरदार निभाया था। छोटे पर्दे का ये काफी चर्चित सीरियल है। वहीं बिग बॉस के घर में आने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला कई टीवी अभिनेत्रियों को डेट करने की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं। इनमें दृष्टि धामी, स्मिता बंसल, आरती सिंह और रश्मि देसाई का नाम शामिल है। इतना ही नहीं बिग बॉस के घर में आने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला का नाम कांटा लगा गायिका शेफाली जरीवाला के साथ भी जुड़ चुका है। बात करें बिग बॉस शो की तो बीते दिनों ‘टिकट टू फिनाले’ का टास्क हुआ। जिसे पारस और माहिरा ने जीत लिया है। वहीं शो में गुरुवार को वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई।
शेफाली जरीवाला , तहसीन पूनावाला और खेसारी लाल यादव की सीक्रेट रूम में धमाकेदार एंट्री की। वे एंट्री लेते ही घरवालों की पोल खोलेंगे और दावा करेंगे कि घर में एंट्री होते ही वे पूरे गेम को पलट देंगे। साथ ही कंटेस्टेंट्स के साथ सीक्रेट रूम में मौजूद वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स शेफाली जरीवाला, खेसारी लाल यादव और तहसीन पूनावाला को सभी कंटेस्टेंट्स को 1 से 10 तक की रेटिंग देनी है, जो उनके हिसाब से शो में सबसे काफी दोगले हैं।
वहीं बीते हफ्ते शो से सिद्धार्थ डे निकल गए हैं। पिछले हफ्ते शो में मिड वीक एविक्शन ने दर्शकों को चौंका दिया। वीकेंड का वॉर में जब सलमान ने किसी को बेघर नहीं किया तो सभी कंटेस्टेंट ने राहत की सांस ली थी, लेकिन बिग बॉस ने खेल का रुख ही मोड़ दिया। हफ्ते के बीच हुए पहले एविक्शन में बिग बॉस के घर से सिद्धार्थ डे बाहर हो गए हैं। शो के बाहर होने के बाद सिद्धार्थ डे ने बिग बॉस को लेकर कई खुलासे किए।
