सावधान! हवा में भी फैल रहा कोरोना, WHO ने किया दावा

# ## International

आर्य टीवी डेस्क। हवा के जरिए भी कोरोना का वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान तक फैल सकता है। जीं हां!कोरोना अब हवाई हमला भी कर रहा है। वह अदृश्य हमला कर रहा है। इससे कौन कहां शिकार हो जाए कुछ पता नहीं ।

वैज्ञानिकों का दावा है कि यह वायरस हवा में तैरता हुआ इंसानों को बीमार कर सकता है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कोरोना वायरस हवा में भी असर दिखा रहा है। 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने इसका दावा किया था कि इसके वायरस हवा में घंटों रह सकते हैं।

अगर कोई कोरोना का मरीज सार्वजनिक स्थानों पर खांसता या थूकता है तो इसके वायरस हवा में फैल सकते हैं। बिना हवा चले भी 8 से 13 फिट तक इसके वायरस हवा में टिके रहते हैं।