सावधान! गर्भवती महिलाओं को भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये काम

Health /Sanitation

गर्भवती महिलाओं को कभी भी तनाव नहीं लेना चाहिए क्योंकि इसका असर होने वाले बच्चे पर पड़ता है। एक नए अध्ययन में इस तरह के दावे किए गए हैं। अमेरिका की नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस के अध्ययन में कहा गया है कि जो माएं गर्भावस्था के दौरान अवसाद लेती हैं उनके अपरिपक्व बच्चे के जन्म की संभावना ज्यादा रहती है। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं के अवसाद लेने की वजह से गर्भ में पल रहे बच्चे के हादसे की चपेट में आने की आशंका भी रहती है।
यह अध्ययन कहता है कि जो गर्भवती महिलाएं गर्भावस्था के दौरान अवसाद लेती हैं या फिर दूसरे तरह के शारीरिक कष्ट उठाती हैं तो होने वाले बच्चे पर इसका घातक असर पड़ता है। अगर गर्भवती महिला का ब्लड प्रेशर हाई रहता है तो भी होने वाले बच्चे की जान पर आफत आ सकती है। बच्चा अस्वस्थ पैदा हो सकता है।
अवसाद न लेने के साथ ही गर्भवती महिलाओं को सिगरेट से भी दूरी बनाना चाहिए। फ्रंटियर्स जेनेटिक्स जर्नल में हुए एक अध्ययन में बताया गया है कि गर्भवती महिलाओं के सिगरेट पीने से बच्चे को अस्थमा हो सकता है। बच्चे का विकास प्रभावित हो सकता है।