मच्छरों के काटने से फैलने वाले डेंगू के बारे में एक शोध में पता चला है कि जिन लोगों में एनीमिया की समस्या होती है उनमें डेंगू के वायरस ज्यादा तेजी से फैलते हैं। चीन में हुए शोध में इस बात का पता चला है कि जिन लोगों के शरीर में आयरन की मात्रा कम होती हैं उनमें डेंगू के वायरस ज्यादा फैलता है। इस शोध के लिए स्वस्थ इंसानों के खून के नमूने लिए गए और इन नमूनों में डेंगू के वायरस को मिलाया गया।
इन डेंगू के वायरस मिले खून को मच्छरों को दिया गया और इस बात की जांच करने की कोशिश की गई कि किन मच्छरों में डेंगू का वायरस फैला। और इसके नतीजे आश्चर्यजनक थे क्योंकि इनकी संख्या अलग-अलग थी। जिसका सीधा संबंध आयरन से देखा गया।
नेचर माइक्रोबायलॉजी में छपे शोध के अनुसार जिन मच्छरों को ज्यादा आयरन वाला खून दिया गया था उनमें डेंगू के लक्षण नहीं नजर आए।
दरअसल, इसकी वजह खुद मच्छरों की प्रतिरोधक क्षमता है। मच्छरों के सेल खून से आयरन लेते हैं और रिएक्टिव ऑक्सीजन बना देते हैं। रिएक्टिव ऑक्सीजन डेंगू के वायरस मारने में मदद करता है।
