सलमान खान के साथ एक बार फिर नजर आयेंगी दिशा पाटनी

Fashion/ Entertainment

सलमान खान ने फिल्म दबंग 3 के मोशन टीजर के साथ ही फिल्म राधे की एक झलक भी अपने फैंस को दिखाई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ‘राधे’ ट्रेंड करने लगा था। ऐसे में अब फिल्म की फाइनल स्टारकास्ट सामने आ गई है।
फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में सलमान खान एक बार फिर ‘100 करोड़ी’ दिशा पाटनी के साथ नजर आएंगे। दरअसल दिशा अभी तक जितनी भी फिल्मों में नजर आईं हैं वो सभी कम से कम 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं।चाहें बात एम एस धोनी की हो, बागी 2 की हो या फिर भारत की। वैसे इन दोनों के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी होंगे। दबंग 3 की तरह ही इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट करेंगे और फिल्म ईद 2020 पर रिलीज होगी।
बता दें कि सलमान खान के लिए ईद हमेशा ही अच्छी रही है। इससे पहले ईद के खास मौके पर ही सलमान की बॉडीगार्ड, किक, एक था टाइगर, रेस 3 और भारत रिलीज हुई थीं। सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।
वहीं बात सलमान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इस साल क्रिसमस पर सलमान की फिल्म दबंग 3 रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान खान एक बार फिर चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे। वहीं इस बार सलमान सिर्फ सोनाक्षी ही नहीं बल्कि सई मांजरेकर के साथ भी रोमांस करते दिखेंगे। बड़े पर्दे के अलावा सलमान खान छोटे पर्दे पर भी टीवी शो बिग बॉस 13 की मदद से नजर आ रहे हैं। सलमान खान का शो बिग बॉस 13 भी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में शो में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने एंट्री मारी थी।