सरकारी स्कूलों में बन रहे सार्वजनिक शौचालयों पर बेसिक शिक्षा मंत्री का निर्देश

Lucknow
  • ग्राम पंचायतों द्वारा बनाए जा रहे सार्वजनिक शौचालय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के परिसरों में ना बनाये जाएं।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी जी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, जिला पंचायतराज अधिकारियों और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायतों द्वारा बनाए जा रहे सार्वजनिक शौचालय, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के परिसरों में न बनाया जाए। डॉ द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश के कई ग्राम पंचायतों से आम जनता, विद्यार्थियों और शिक्षकों के माध्यम से या शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि ग्राम पंचायतों द्वारा स्कूलों के परिसरों में सार्वजनिक शौचालय बनाया जा रहे हैं।

श्री द्विवेदी ने कहा कि स्कूल के परिसर केवल विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के उपयोग के लिए हैं। पूरे गांव के प्रयोग के लिए बन रहे सार्वजनिक शौचालय से स्कूलों के परिसरों में ना केवल विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को असुविधा होगी बल्कि स्कूल बंद होने के बाद गांव के लोग भी उसका उपयोग नहीं कर पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिन ग्राम पंचायतों के प्रधानों द्वारा ऐसा किया जाएगा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।