सरकारी बैंकों में निकली बंपर भर्तियां, आवेदन शुरू

Education

बैंक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह खुशखबरी है इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) द्वारा कई सरकारी बैंकों में बंपर भर्तियां होने जा रही हैं।

पदों का विवरण :
पदों का नाम : स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (SO)
आईटी अफिसर (स्केल I)
कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I)
राजभाषा अधिकारी (स्केल I)
विधि अधिकारी (स्केल I)
मानव संसाधन /कार्मिक अधिकारी (स्केल I)
मार्केटिंग अफिसर (स्केल I)

महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि – 06 नवंबर, 2019
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 26 नवंबर, 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि – 26 नवंबर, 2019
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की तिथि : 28 और 29 दिसंबर, 2019
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की तिथि : 25 जनवरी, 2020

आयु सीमा :
इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक होना चाहिए। अन्य डिग्री व डिप्लोमा के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया :
उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें। किसी प्रकार की त्रुटि हो जाने पर आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए गए ही स्वीकार किए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।