लगातार सात हिट फिल्में देने के बाद सुपरस्टार आयुष्मान खुराना की नई फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान बॉक्स ऑफिस पर वैसा हंगामा नहीं कर पाई जैसी उम्मीद हिंदी सिनेमा को उनसे रहती है। लेकिन, आयुष्मान पहले भी कह चुके हैं कि वह हिट फिल्मों की गिनती नहीं रखते। उनका कहना है कि उना इरादा इस फिल्म से भारतीय समाज में समलैंगिक संबंधों को वैश्विक मंच पर लाना था और फिल्म इसमें कामयाब रही।
आयुष्मान कहते हैं, “फिल्म के अब तक के प्रदर्शन से मैं खुश हूं। मुझे लगता है कि हमने भारत के लोगों की मानसिकता को प्रभावित किया है और इस महत्वपूर्ण चर्चा को परिवारों के करीब लाने में सफल रहे है।” फिल्म के प्रगतिशील संदेश का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी समर्थन किया।
इससे उत्साहित आयुष्मान कहते हैं, “शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने भारत की लैंगिक समावेशिता को विश्व के मानचित्र पर रखा है। फिल्म के बारे में डोनाल्ड ट्रम्प की ट्वीट और स्पेन में अमेरिका के राजदूत जेम्स कॉस्टोस की सराहना ने हमें आश्चर्यचकित कर दिया। इसका मतलब यह है कि दुनिया ने लैंगिक समानता की भावना को बढ़ावा देने के प्रयासों वाली हमारी फिल्म पर ध्यान दिया है। समलैंगिक संबंधों पर आधारित एक भारतीय फिल्म को विश्व पटल और वैश्विक सांस्कृतिक मानचित्र पर लाना ही इस फिल्म की सफलता है।”
आयुष्मान का मानना है कि फिल्म उद्योग को सिनेमा के माध्यम से भारत में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए आक्रामक रूप से काम करना चाहिए। वे कहते हैं कि हमने इस दिशा में एक सकारात्मक कदम बढ़ाया है और अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है।
