बिन सचिवालय क्लर्क और ऑफिस असिस्टेंट वर्ग – 3 भर्ती परीक्षा (Bin Sachivalaya clerk and office assistant Grade 3 Recruitment exam) रद्द कर दी गई है। परीक्षा में कुछ केंद्रों पर कुछ अभ्यर्थियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल किए जाने और प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर बीते दिनों काफी विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।

यह परीक्षा गत 17 नवंबर को गुजरात सरकार द्वारा राज्य के 3,173 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। गुजरात राज्य अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB – Gujarat State Subordinate Staff Selection Board) ने बिन सचिवालय क्लर्क और कार्यालय सहायक के कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना निकाली थी। इसके बाद करीब छह लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे।
बाद में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल का सीसीटीवी फुटेज वाला वीडियो वायरल हुआ। इसे लेकर अभ्यर्थी बड़ी संख्या में अहमदाबाद और गांधीनगर की सड़कों पर विरोध में उतर आए। आवेदकों ने वॉट्सएप पर प्रश्नपत्र लीक होने की भी शिकायत की। ये मुद्दा विपक्षी पार्टियों द्वारा गुजरात विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी उठाया गया।
अब गुजरात के गृह मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने घोषणा की है कि सरकार ने भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष दल (SIT) का गठन किया गया था। एसआईटी ने 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपी। इसमें पर्चा लीक और मोबाइल के इस्तेमाल, दोनों आरोपों को सही बताया गया।
