सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को जैकेट में देख लोगो की लग गई होड़

# International

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान एक ख़ास वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए. इसकी वजह थी एक जैकेट जो उन्होंने रियाद में फॉर्मूला ई रेस के एक इवेंट के दौरान पहनी थी.

ये जैकेट जिस ब्रिटिश ब्रैंड की थी, उन्होंने ट्विटर पर अरबी में एक हैशटैग शुरू कर दिया, जिसका अर्थ था, ‘क्राउन प्रिंस की जैकेट’. इसके बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद बिन सलमान के इस ‘नए लुक’ की प्रशंसा शुरू हो गई.

मोहम्मद बिन सलमान ने अपनी पारंपरिक सफ़ेद पोशाक के ऊपर यह जैकेट पहनी और साथ में एवियेटर सनग्लासेस और स्पोर्ट्स शूज़ से मध्य-पूर्व और पश्चिमी लुक का एक मिश्रण पेश किया.

https://twitter.com/1993_725/status/1197939072209182720

एक यूज़र ने इस जैकेट को ऑनलाइन खोज निकाला और लिखा, “ये इसका सबसे बड़ा विज्ञापन है.”

एक यूज़र ने लिखा कि थोड़ी ही देर में ये जैकेट सोल्ड आउट हो गई.
कुछ यूज़र्स ने इस जैकेट को ख़रीदने के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं.
इससे पहले भी मोहम्मद बिन सलमान अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में आ चुके हैं.