सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान एक ख़ास वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए. इसकी वजह थी एक जैकेट जो उन्होंने रियाद में फॉर्मूला ई रेस के एक इवेंट के दौरान पहनी थी.
ये जैकेट जिस ब्रिटिश ब्रैंड की थी, उन्होंने ट्विटर पर अरबी में एक हैशटैग शुरू कर दिया, जिसका अर्थ था, ‘क्राउन प्रिंस की जैकेट’. इसके बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद बिन सलमान के इस ‘नए लुक’ की प्रशंसा शुरू हो गई.
سمو #ولي_العهد الأمير #محمد_بن_سلمان في #موسم_الدرعية pic.twitter.com/QtC4x90AV8
— بدر العساكر Bader Al Asaker (@Badermasaker) November 22, 2019
मोहम्मद बिन सलमान ने अपनी पारंपरिक सफ़ेद पोशाक के ऊपर यह जैकेट पहनी और साथ में एवियेटर सनग्लासेस और स्पोर्ट्स शूज़ से मध्य-पूर्व और पश्चिमी लुक का एक मिश्रण पेश किया.
https://twitter.com/1993_725/status/1197939072209182720
एक यूज़र ने इस जैकेट को ऑनलाइन खोज निकाला और लिखा, “ये इसका सबसे बड़ा विज्ञापन है.”
Barbour jacket and today’s look of Crown Prince sells out #جاكيت_ولي_العهد pic.twitter.com/FavGZhZKrO
— Fadila Al Jaffal (@FadilaAlJaffal) November 22, 2019
एक यूज़र ने लिखा कि थोड़ी ही देर में ये जैकेट सोल्ड आउट हो गई.
कुछ यूज़र्स ने इस जैकेट को ख़रीदने के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं.
इससे पहले भी मोहम्मद बिन सलमान अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में आ चुके हैं.