फार्मूला वन ड्राईवर लुईस हैमिल्टन ने छठी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। रविवार को अमेरिकी ग्रां प्री में मर्सीडीज टीम के अपने साथी वालटेरी बोटास के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए छठी बार फार्मूला वन विश्व खिताब जीत लिया।
ब्रिटेन के 34 साल के हैमिल्टन सर्वाधिक वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के मामले में अब माइकल शूमाकर से पीछे हैं। जर्मनी के शूमाकर ने रिकॉर्ड सात बार फार्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था, वहीं हैमिल्टन ने अब छह खिताब जीतकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हैमिल्टन ने इससे पहले 2008, 2014, 2015, 2017 और 2018 में खिताब जीता था।
हैमिल्टन ने 150वीं बार पोडियम पर जगह बनाई जबकि लगातार 31वीं बार अंक हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने पिछली तीनों सीजन चैंपियनशिप में जीत दर्ज की है।