(www.arya-tv.com) शान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी और कटरीना कैफ स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म फोनभूत आज रिलीज हो रही है। इस फिल्म में ईशान और सिद्धांत भटकती आत्माओं को मोक्ष दिलवाएंगे।आर्य टीवी के पाठकों के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी- ईशान खट्टर की खास बातचीत।
किरदारों से क्या सीखने को मिला ?
सिद्धांत:- मेरे कैरेक्टर का टेकअवे ये ईशान है। इसका टेकअवे मैं हूं।
ईशान:- सरल शब्दों में कहें तो टेकआउट और टेकअवे वाला मामला रहा। मेरे ख्याल से ये कैरेक्टर्स हमारे साथ जरूरत से ज्यादा रह गए हैं। अब हम इनसे छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं, पर यह हो नहीं रहा है। कोई हमें सीरियसली ले नहीं रहा है। मेजर और गुल्लू ही बनकर रह गए हैं हम।
सिद्धांत:- इस फिल्म को खास तौर पर हमने पैंडेमिक के बाद शुरू की थी। सेट पर जाना, वह भी तब जब उससे ठीक पहले के छह-आठ महीने आप अपने घरों में कैद से थे। सेट पर मस्ती का माहौल रहा।
–आप दोनों का सीनियर एक्ट्रेसेस के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा ?
ईशान:- बतौर एक्टर तब्बू के साथ काम करने का मौका मिला। वह भी इतनी जल्दी। वो किसी भी तरह के डायनैमिक्स में हों, वो हमारे देश की जबरदस्त अदाकारा में से एक हैं।
-आपने कटरीना कैफ से क्या सीखा ?
सिद्धांत:- मेरे ख्याल से उनका न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी नाम है। उनसे सीखा कि वह कैसे किसी भी किरदार में आसानी से ढल जाती हैं।
शूटिंग के दौरान का कोई एडवेंचेरेस एक्सपीरियंस बताइए ?
ईशान:- इस फिल्म में सबसे पहले तो हमारे डायरेक्टर साहब का पैर टूट गया। उन्होंने पहले ही दिन सारी बलाएं अपने ऊपर ले लीं। लोग कहते हैं हॉरर फिल्म में भूतिया एक्सपीरिएंसेज होते हैं। यहां तो उन्हें ही बलि चढ़ा दी गई। राजस्थान में एक दफा जहां शूट कर रहे थे, वहां बड़ा ही भूतिया किस्म का माहौल था। शूट करते करते पता चला कि उस लोकेशन का नाम ही भूतिया गांव है।
सिद्धांत:- हमें लगा किसी आर्ट डायरेक्टर ने शायद पत्थर पर अपने मन से भूतिया लिखकर सड़क किनारे गाड़ दिया हो। उसके आगे क्या था ईशान?
ईशान:- उस गांव के आगे जो गांव था, उसका नाम चोमू था। जो हमारे किरदार हैं इस फिल्म में।
– ये फिल्म बाकी फिल्मों से अलग कैसे रही?
ईशान:- बतौर एक्टर इसमें हमें दिन और रात का ट्रांजिशन दिखाना था। कैमरा एक ही रोल में घूमता रहता था। जैसे ही हम फ्रेम से बाहर होते तो झटपट कपड़े बदलकर अगले दिन के कॉस्ट्युम में तैयार हो जाते थे। वह सब हमने वन टेक में किया। उसके अलावा फिजिकल कॉमेडी बहुत है फिल्म में। वो ऐसी रही कि हमने स्पीड बढ़ाकर और स्लो मोशन में भी शूटिंग की है।
किस फिल्म की रीमेक में आप शाहिद कपूर के साथ काम करना चाहेंगे ?
ईशान:-रीमेक तो सोचा नहीं है। कितनी प्यारी फिल्में बना करती थी उस वक्त कॉमर्शियल मसालेदार शोले जैसी फिल्में भी बनती थीं। लेकिन ऋषिकेश मुखर्जी की जैसे आनंद बनी थी। वैसे ही किरदार में मैं शाहिद को देखना चाहूंगा, क्योंकि बतौर परफॉरमर उनमें एक सच्चाई है। शाहिद अपनी परफॉरमेंस से आप के दिल को छू सकते हैं।