धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित नेने बॉलीवुड की ऐसी डीवा हैं जिनकी अदाओं, डांस और एक्टिंग के करोड़ों दीवाने हैं। भले ही वो इंडस्ट्री में दो दशकों से हैं लेकिन अपने चार्म और खूबसूरती से वो आज की भी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं।
हाल ही में माधुरी दीक्षित आइफा के प्रेस कांफ्रेंस में ऐसे ग्लैमरस लुक में पहुंची जिसे देखकर ‘वाओ’ कहना तो लाजमी है। 52 साल की माधुरी ने वाइन रेड रंग की स्ट्रैपी शिमरी ड्रेस पहनी।
माधुरी का ये वेस्टर्न अवतार ऑउटफिट फैशन डिजाइनर सुनैना खेरा द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसपर डिसेंट लुक के लिए लॉन्ग ट्रेंच मैचिंग कलर श्रग भी दिया गया है।
एवरग्रीन डीवा को मेकअप की खास जरूरत तो है नहीं इसलिए लुक के साथ ओवर डू न करते हुए माधुरी ने सिंपल dewy मेकअप और कान में डैंगलर्स पहने हैं। इस लुक के साथ न्यूड रंग की स्ट्राप हील्स के साथ लुक को पूरा किया है।
