शाहजहांपुर में चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ने क्रॉसिंग से गुजर रहे ट्रक समेत 5 गाड़ियों में मारी टक्कर, 5 की मौत

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गुरुवार सुबह हुलासनगर क्रॉसिंग क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग भी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक ट्रैक पर खड़े ट्रक समेत पांच वाहनों को चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते यह हादसा हो गया। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से अस्पताल भेजा गया है।

बताया यह जा रहा है कि चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन के आने का सिग्नल मिला था। गेटमैन क्रॉसिंग बन्द करने लगा था। गेटमैन ने ट्रेन को आता देख ट्रैक पर खड़े लोगों को हटने को भी कहा, लेकिन लोग नहीं माने। इतने में ट्रेन आ गई। जब तक लोग ट्रैक से हटते तब तक ट्रेन ने जबरदस्त टक्कर मार दी। वाहनों से टकराकर ट्रेन कुछ दूर पर जाकर डिरेल हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जाहिर किया है।