शाओमी ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन

Technology

लंबे से समय चर्चाओं में बना हुआ शाओमी (Xiaomi) ने एमआई सीसी9 प्रो (Mi CC9 Pro) को चीन में लॉन्च कर दिया है। साथ ही सीसी9 प्रो की कई रिपोर्ट्स भी लीक हुई थी, जिन्में कीमत और फीचर्स का खुलासा हुआ था। तो चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन…

शाओमी ने इस फोन को तीन रैम वेरियंट में पेश किया है :-
1. 6 जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 2,799 चीनी युआन (28,000 रुपये)
2. 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 3,099 चीनी युआन (31,000 रुपये)
3. 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 3,499 चीनी युआन (35,000 रुपये)

ग्राहक शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन एमआई सीसी9 प्रो को 11 नवंबर से खरीद सकेंगे। साथ ही उन्हें इस फोन की खरीदारी पर आकर्षक डील्स मिलेंगी। लेकिन, कंपनी ने भारत में सीसी9 प्रो की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

Mi CC9 Pro की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.47 इंच का एफएचडी प्लस एमओएलईडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। साथ ही यूजर्स को स्क्रीन की टॉप पर डॉट नॉच मिलेगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 730जी एसओसी दिया गया है।

Mi CC9 Pro का कैमरा
कंपनी ने इस फोन के बैक में पांच कैमरे दिए हैं, जिसमें 108 मेगापिक्सल का आईसोसेल सेंसर, 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 20 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, यूजर्स 32 मेगापिक्सल वाले कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।

Mi CC9 Pro की कनेक्टिविटी और बैटरी
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही यूजर्स को 5,260 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।