टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां वह पहले ही टी-20 और वन-डे सीरीज अपने नाम कर चुकी है। विराट सेना एंटिगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार से करेगी। टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी खाली समय में कैरेबियन जमीन पर एक दूसरे के साथ वक्त बिता रहे और और जमकर मौज मस्ती कर रहे हैं।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी समुद्र के किनारे शर्टलेस पोज में दिख रहे हैं। इस फोटो में कप्तान कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा और टीम के कुछ सहयोगी स्टाफ नजर आ रहे हैं। सभी के सभी शर्टलेस हैं।
विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ तस्वीरे शेयर करते रहते हैं। इस बार भी यह फोटो शेयर कर कोहली ने लिखा कि, लड़कों के साथ समुद्र तट पर एक मजेदार दिन। विराट ने कुछ दिन पहले कहा था कि, वो अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन दौर में हैं जिसे वह मजेदार तरीके से जीना चाहते हैं। तस्वीर में टीम के सदस्यों की फिटनेस की एक झलक भी नजर आती है।
22 अगस्त सेे विंडीज और इंडिया के बीच दो मौच की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। यह चैंपियनशिप दो साल तक चलेगी। टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी ने यह फैसला किया है। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज श्रृंखला भी चैंपियनशिप का हिस्सा है।