व्यवस्था के दुश्मन:लॉकडाउन में खुलेआम पी रहे थे शराब, पुलिसकर्मियों ने रोका तो दौड़ाकर पीटा, 4 घायल

UP

(www.arya-tv.com)कोरोनाकाल में शराब ठेके के खुलते ही इसके साइडइफेक्ट भी दिखने लगे हैं। ग्रेटर नोएडा में लॉकडॉउन के बीच खुलेआम शराब पी रहे लोगों को रोकना पुलिस कर्मियों को ही महंगा पड़ गया। खुलेआम शराब पी रहे युवाओं ने कुछ ग्रामीणों को बुलाकर पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया। हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस के साथ हुई मारपीट के बाद गांव में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है साथ ही पुलिस हमलावरों की तलाश में व में दबिश दे रही है।

अफवाह उड़ा दी कि नहर में कोई डूब गया है

बताया जा रहा कि मंगलवार देर शाम जारचा थाना पुलिस गश्त कर रही थी तभी समाना नहर के पास कुछ युवक नहर के किनारे बैठकर शराब पी रहे थे। उन लोगों ने पुलिस की जीप को देखा तो वह लोग वहां से भागकर गांव रघुवीर गढ़ी से कुछ लोगों को बुला लाए। इसी बीच रघुवीर गढ़ी गांव में अफवाह उड़ा दी कि एक व्यक्ति नहर में डूब गया है और पुलिस उसे नहीं निकाल रही है। इस पर वहां पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। इस दौरान पुलिस की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

पुलिस कर्मियों ने भागकर बचाई जान गाड़ी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा। पुलिस कर्मियों ने जैसे-तैसे ग्रामीणों से अपनी जान बचाई। जैसे ही आला अधिकारियों को पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की सूचना मिली आनन-फानन में जिले के भारी पुलिस बल गांव में पहुंच गया। फिलहाल पुलिस हमला करने वाले लोगों की तलाश कर रही है। जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है। गांव में लगातार दबिश दी जा रही है। वहीं ग्रामीण एक युबक के डूबने की बात भी कह रहे हैं। इस घटना में जारचा थाना प्रभारी श्रीपाल दरोगा दीपक व सिपाही और होमगार्ड राजीव घायल हुए हैं।