“वीडियो: जमीन पर लेटकर मदद मांगती हुई नजर आई आमिर खान की बेटी इरा”

Fashion/ Entertainment

आमिर खान की बेटी इरा बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं । लेकिन वो एक्टिंग नहीं बल्कि निर्देशक बनकर सामने आई हैं । हाल ही में इरा ने अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं । वीडियो में इरा जमीन पर लेटी हैं और मदद मांगती दिख रही हैं ।
ऐसा लग रहा है कि इरा कोई सीन समझा रही हैं । यह एक बूमरैंग वीडियो है। वीडियो को इरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है । इसमें उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं एक्टिंग में बहुत अच्छी नहीं हूं।’
‘मैं शर्मीली हूं और मैंने इसपर काम करने की जहमत भी नहीं उठाई क्योंकि मैं एक्टिंग करना ही नहीं चाहती लेकिन अगर आप निर्देशन करना चाहते हैं, तो आपको समय-समय पर एक्टिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। यहां मुझे खुद को हावी करना पड़ता है, कभी-कभी मैं मैनेज करती हूं । कभी-कभी मैं नहीं कर पाती ।’

View this post on Instagram

I'm not very good at acting. I'm shy. And its something I never bothered to work on because I didn't want to act. Turns out.. You need to act from time to time if you want to direct. Or be able to, willing to or, at the very least, understand how it works. It makes me have to get over myself, (which is great). Sometimes I manage, sometimes I don't. I'm working on it. The key is pariticupating. . . . #medeatheplay #nautankisaproduction #presentedbyentropy #theatre #theatredirector #mumbaitheatre #bangaloretheatre #thisdecember #comingsoon #medea #directing #directorialdebut #director #acting #actingfordirectors #rehearsal #understudy #perform #letgo #participate #comfortzone #getoveryourself #bewilling #allow #flow #drama #bedramatic #nahi #headflip #melodrama

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

 

बता दें कि इरा समय-समय पर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं । वो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं । कुछ दिनों पहले उन्होंने जिम का एक वीडियो शेयर किया था । बता दें कि इरा जिस नाटक का निर्देशन करने जा रही हैं वो ग्रीक त्रासदी और पौराणिक कथा पर आधारित है ।
इस नाटक का नाम यूरिपिड्स मेडिया है। नाटक में मुख्य किरदार निभाने के लिए इरा ने युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच को चुना है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की घोषणा करते हुए इरा ने एक तस्वीर शेयर की थी। इसके लिए हेजल ने ऑडिशन दिया था ।