विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के फेवरेट कपल हैं। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से हुई पहली मुलाकात का राज खोला।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात साल 2013 में एक शैम्पू के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस शैंपू के विज्ञापन में दोनों ने साथ में एक्ट किया था। इस मुलाकात के बाद से ही दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हो गया था।
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली ने अनुष्का के साथ हुई पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा कि विज्ञापन की शूटिंग के दौरान वो सेट पर काफी वेलकमिंग थीं और मुझे कंफर्टेबल फील कराने की कोशिश कर रही थीं। इन सब चीजों ने हमें एक दूसरे के साथ सहज होने में काफी मदद की।
विराट ने कहा, ‘हमने चुटकुलों के साथ अपनी बातचीत शुरू की। मैं पागलों की तरह बर्ताव कर रहा था। उनमें से कुछ चुटकुले तो मूर्खतापूर्ण थे। मुझे अच्छा समय बिताना और हंसी-मजाक करना पसंद है। मुझे वास्तव में खुशी है कि मैंने वो शैम्पू का विज्ञापन किया।’
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में इटली में एक निजी समारोह में शादी की थी। इससे पहले कोहली और अनुष्का ने एक दूसरे को 4 साल तक डेट किया था।
