(www.arya-tv.com)पिछले दो साल से थिएटर बंद होने के बावजूद, भारतीय सिनेमा में अच्छी फिल्मों के प्रोडक्शन में कोई कमी नहीं रही। लिहाजा भारत की ओर से ऑस्कर एंट्री के लिए चयन प्रक्रिया सोमवार को कोलकाता में शुरू हुई। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की 15 सदस्यों की जूरी ने शाजी एन करन की अध्यक्षता में अकादमी अवॉर्ड्स में भारत की प्रविष्टि के लिए 14 फिल्मों को शॉर्ट लिस्ट किया।
ये सब मिलकर उस फिल्म को चुनेंगे जो अगले साल 94वें अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी के लिए दावेदारी पेश करेगी।
फाइनल सिलेक्शन होना बाकी
मलयालम निदेशक और प्रशंसित सिनेमेटोग्राफर शाजी एन करन की जूरी इन सभी 14 फिल्मों को देखेगी और बेस्ट फिल्म के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री का चयन करेगी। इन 14 फिल्मों में मलयालम फिल्म नायटू, तमिल फिल्म मंडेला, हिंदी फिल्मों में विद्या बालन की शेरनी और हालिया रिलीज विक्की कौशल की सरदार उधम सिंह भी शामिल हैं।
पिछले साल जोस पेलिसरी के डायरेक्शन में बनी मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को ऑस्कर भेजा गया था। हालांकि, फिल्म ऑस्कर जूरी की फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना सकी थी। गौरतलब है कि साल 2022 में ऑस्कर 27 मार्च को आयोजित किए जाएंगे।
OTT रिलीज हुई हैं शेरनी और सरदार उधम सिंह
बात अगर शेरनी की करें तो यह अमित वी मसुरकर के निर्देशन में बनी फिल्म है, जिसमें विद्या बालन फॉरेस्ट ऑफिसर के तौर पर आदमखोर बाघ को पकड़ने की कोशिश करती हैं। वहीं विक्की कौशल की सरदार उधम, शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी है। फिल्म सरदार उधम सिंह की कहानी बताती है जिन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार के प्रतिशोध लेने एक ब्रिटिश अधिकारी को गोली मार दी।