वाराणसी (www.arya-tv.com) सर्किट हाउस पार्किंग के लोकार्पण के बाद उम्मीद थी कि आसपास वाहनों का जमावड़ा नहीं लगेगा। रोड पर गाड़ियां नहीं खड़ी होंगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। 26.77 करोड़ की लागत से पार्किंग तैयार है लेकिन लोग रोड पर ही वाहन खड़े कर रहे हैं। पुलिस कई बार माइक से अनाउंस कर चुकी हैं।
हिदायत दे चुकी हैं कि वाहन रोड पर दिखेंगे तो कार्रवाई होगी लेकिन पुलिस बैकफुट पर है। प्रशासन मौन है। वाहन रोड पर ही खड़े हो रहे हैं पार्किंग में बमुश्किल दो दर्जन वाहन खड़े दिख रहे हैं। जबकि रोड पर हजारों वाहन। इतना ही नहीं पार्किंग के दीवार से सटाकर वाहनों को खड़ा किया जा रहा है।
तीन साल लगा आकार लेने में : सर्किट हाउस परिसर में 19.15 करोड़ रुपये के प्रस्तावित लागत से छह मार्च 2019 को इस पार्किंग की नींव पड़ी। मार्च 2021 तक इस कार्य को पूर्ण करना था। कोविड की वजह से इस कार्य मे देरी हुई। कार्यदायी एजेंसी आवास विकास कंस्ट्रक्शन यूनिट ने दिन रात एक कर इसका निर्माण पूरा कराया। प्रधानमंत्री ने 25 अक्टूबर को इसका लोकार्पण किया।
अपर, लोवर बेसमेंट में 204 वाहन की क्षमता : अंडर ग्राउंट पार्किंग में दो अपर व लोवर लो बेसमेंट का निर्माण हुआ है। लोवर बेसमेंट में एक साथ कुल 63 कार व 60 से अधिक मोटरसाइकिल खड़ा हो सकेंगी। इसके साथ ही ही अपर बेसमेंट में पचास कार व 26 से अधिक मोटरसाइकिल खड़ा होंगी। इस पार्क की क्षमता कुल 204 वाहन की है।
वाहन खड़े होंगे तो खत्म होगी जाम की समस्या से : पार्किंग बनने के बाद सर्किंट हाउस के आसपास जाम की समस्या बहुत हद तक दूर हो जाएगी। अगर क्षमता के अनुसार इसमे वाहन खड़े होने लगेंगे। कचहरी में काम करने वाले इस स्टेंड का खासा फायदा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं प्रशासन ने रोड पर चार पहिया वाहन लगाने की छूट नहीं देगी तो शाम को अर्दली बाजार में मार्केटिंग करने वाले भी यहां वाहन खड़ा करके बाजार कर सकेंगे।